बस्तर में गंभीर बीमारी से 54 आदिवासियों की मौत! भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
बस्तर में गंभीर बीमारी से 54 आदिवासियों की मौत! भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला

KANKER. कांकेर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर असंवेदनहीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इंद्रावती नदी के उस पार 54 आदिवासियों की मौत हो गई है। 50 लोग अभी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के कोई भी नुमाइंदे उन ग्रामीणों तक नहीं पहुंचे। न कवासी लखमा गए, ना ही मोहन मरकाम गए। नेता प्रतिपक्ष ने ग्रामीणों की मौत की सूची दिखाई।



उच्चस्तरीय जांच की मांग



इसमें नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर के ग्रामीणों के मरने वालों के नाम थे। नारायण सिंह चंदेल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव में आपसी संवाद नहीं होने से ऐसी परिस्थिति का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मौत की सूची ग्रामीणों ने ही उपलब्ध कराई है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि  इंद्रावती के उस पर 54 लोगों की मौत हो गई है। सरकार आज तक वहां नहीं पहुंच पाई है। स्वास्थ विभाग इंजन के पिस्टन की तरह बैठ गया है। गंभीर विषय है और आने वाले विधानसभा सत्र में हम इस मुद्दे को उठाएंगे और उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे। इस दौरान पूर्व मंत्री केदार कश्यप, कांकेर के सांसद मोहन मंडावी, भानुप्रतापपुर के पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, कांकेर के पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले भी मौजूद रहे।



बस्तर में भाजपा सक्रिय 



बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बस्तर दौरा लगातार जारी है। दोनों नेता बस्तर संभाग के पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए हैं। जगदलपुर में तीन विधानसभा के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद दोनों नेता दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के दौरे में रहे। जिसके बाद शनिवार को दोनों नेताओं ने कोंडागांव और नारायणपुर जिले का दौरा किया। 



बंद कमरे में कोर कमेटी की बैठक



कोंडागांव के जिला कार्यालय में नेताओं ने कोंडागांव विधानसभा के अलावा केशकाल विधानसभा के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। शनिवार देर शाम दोनों नेता कांकेर पहुंच गए। यहां कार्यकर्ताओं से नेताओं ने मुलाकात की है, साथ ही भाजपा के दोनों नेताओं ने जिला स्तर के पदाधिकारियों की बैठक ली, इसके अलावा बंद कमरे में कोर कमेटी की बैठक भी ली। अपने दौरे में भाजपा के दोनों नेता कार्यकर्ताओं से भी 121 मुलाकात कर रहे हैं।


Chhattisgarh BJP Bastar News tribals died in Bastar Uproar over the death of tribals बस्तर में आदिवासियों की मौत आदिवासियों की मौत पर हंगामा आदिवासियों की मौत पर सियासत गर्माई छत्तीसगढ़ भाजपा