CHHATTISGARH में नए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलनी की तैयारी, 76 नए स्कूल में 55 हजार बच्चों को दाखिला देने का दावा

author-image
एडिट
New Update
CHHATTISGARH में नए आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोलनी की तैयारी, 76 नए स्कूल में 55 हजार बच्चों को दाखिला देने का दावा

RAIPUR: छत्तीसगढ़ में 76 और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम (atamanand English medium school) स्कूल खोले जाने की तैयारी है। इन नए आत्मानंद स्कूलों में विद्यार्थियों का दाखिला एक जुलाई (admission from 1st july) से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। सबसे ज्यादा स्कूल रायपुर (raipur) जिले में खोले जा रहे हैं, यहां 12 नए स्कूल खुलेंगे। नए स्कूलों के खुल जाने से प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 से बढ़कर 247 हो जाएगी। अंग्रेजी के अलावा प्रदेश में 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल भी चल रहे हैं। राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को शिक्षक एवं गैर शिक्षक के पदों पर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। दावा किया जा रहा है कि नए अंग्रेजी मीडियम स्कूलों से प्रदेश के 55 हजार बच्चों को फायदा मिलेगा।   



रायपुर में सबसे ज्यादा स्कूल



रायपुर में सबसे ज्यादा 12 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी स्कूल शुरू किए जान वाले हैं। ये स्कूल शहर के मोवा, लालपुर, शांतिनगर, गुरूनानक चौक, मोहबा बाजार, सरोना, मदिर-हसौद, समोदा, गोबरा नावापारा, सारागांव, तिलकनगर गुढ़यारी, बीरगांव रायपुर में शुरू होंगे।  इस बीच राज्य सरकार ये दावा भी करती रही है कि आत्मानंद स्कूल में बच्चों को दाखिल कराने के लिए की पैरेंट्स ने इच्छा जताई है।  



इन जिलों में खुलेंगे नए स्कूल



बिलासपुर में लाल बहादुर हायर सेकेंडरी स्कूल, अंबेडकर स्कूल एवं तिलकनगर बिलासपुर, कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत पसान एवं कोरबी तथा बालको कोरबा, कोरिया जिले में नवापारा पोड़ी, पिपरडांड बैकुंठपुर एवं केलहारी, कोंडागांव जिले में कोंडागांव, मरदापाल एवं कोनगुड़, कांकेर जिले में सरोना, कबीरधाम जिले में कचहरी पारा कवर्धा, बलौदाबाजार जिले में सरसींवा, सुहेला, भटगांव, लवन, रायगढ़ जिले में कोड़ातराई, राजनांदगांव जिले में साल्हेवारा, धमतरी जिले में गोकुलपुर एवं चर्रा (कुरूद), बीजापुर जिले में कुटरू एवं मद्देड़, बालोद जिले में दल्लीराजहरा, गुण्डरदेही, देवरीबंगला, बस्तर जिले में करन्दोला (भानपुरी), धरमपुरा, बकावंड एवं नानगुर, बेमेतरा जिले में सिंघौरी, साजा, थानखम्हरिया एवं देवरबीजा तथा बलरामपुर जिले में रामचंदपुर, डौरा एवं चलगली में नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू होंगे। इन स्कूलों में 1 जुलाई को दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 


Raipur News Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार रायपुर समाचार Education Department शिक्षा विभाग Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel Hindi News छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल News in Hindi School Education Minister Dr. Premsai Singh Tekam new academic session begins 76 English Atmanand schools will open in the state नया शैक्षणिक सत्र शुरू प्रदेश में खुलेंगे 76 अंग्रेजी आत्मानंद स्कूल 32 हिन्दी माध्यम स्कूल कलेक्टरों को निर्देश 54 हजार बच्चों को दाखिला