बेमेतरा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले-अब तक 28 लोगों की गिरफ्तारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बेमेतरा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में 8 आरोपी गिरफ्तार, एसपी बोले-अब तक 28 लोगों की गिरफ्तारी

BEMETARA. बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में हिंसा के बीच हुए डबल मर्डर हत्याकांड पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिता-पुत्र की हत्या करने वाले 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, हत्याकांड के आरोपियों के अलावा पुलिस ने आगजनी में शामिल और चार और आराेपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ने आज प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। 



पूरे मामले में 7 एफआईआर दर्ज की गई हैं



पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलेसेला ने बताया कि बिरनपुर हिंसा मामले में अब तक 28 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूरे मामले में सात एफआईआर दर्ज किए गए हैं। भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद जहां 11 आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की गई थी। वहीं आगजनी के मामले में पूर्व में भी पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि 11 अप्रैल को बिरनपुर मे पिता रहीम महोम्मद, पुत्र इदुल मोहम्मद की हत्या हुई थी। वीडियो फुटेज और मोबाइल डिवीआर तकनीक की विश्लेषण से आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है। वहीं प्रकरण में भादवि की धारा 147,148,149,153 भी जोड़ी गई है।



यह खबर भी पढ़ें



सौम्या की जमानत याचिका पर बहस पूरी, हाईकोर्ट ने आदेश रिजर्व किया, ईडी के खिलाफ याचिकाओं पर भी ऑर्डर रिजर्व



भीड़ उकसाने वालों के खिलाफ भी फोटो और वीडियो मिले हैं



मीडिया से चर्चा के दौरान एसपी आई कल्याण एलीसेला ने जानकारी दते हुए कहा कि प्राथमिक तौर पर अब तक मिले फुटेज वीडियो के आधार पर आरोपी चिन्हित किए गए हैं। इसमें और भी आरोपियों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि 10 अप्रैल को हुई घटना में आरोपी के साथ-साथ भीड़ उकसाने वालों के खिलाफ भी फोटो और वीडियो मिले हैं, जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही और भी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 



पुलिस अब हर स्तर पर जांच कर रही है



वहीं भुनेश्वर साहू के हत्या के मामले में महिलाओं की संलिप्तता की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कुछ महिलाओं के नाम सामने आ रहे हैं, जिनके बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस अब हर स्तर पर जांच कर रही है। जांच के बाद अपराध में शामिल होने की पुष्टि पर गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।



ये है आरोपियों के नाम



टाकेश्वर सिन्हा (28), दूध नाथ साहू (27), मनीष वर्मा (23), अरुण रजक (18), भोला निषाद (23), राजकुमार, निषाद (19), समारू नेताम (43), पूरन पटेल (19) वर्ष ग्राम पदमी।


Big disclosure on Biranpur violence सीजी न्यूज अब तक 28 की गिरफ्तारी CG News 8 आरोपी गिरफ्तार बेमेतरा में पिता-पुत्र की हत्या बिरनपुर हिंसा पर बड़ा खुलासा 28 arrested so far 8 accused arrested father-son murder in Bemetara
Advertisment