शिवम दुबे, Raipur. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन 24 फरवरी यानी शुक्रवार से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। महाधिवेशन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। महाधिवेशन में देशभर के दिग्गज कांग्रेसियों का जमावड़ा छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में रहेगा। ऐसे में हर कोई नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी से सीधे संवाद करने के लिए इच्छुक रहेगा और बात करने के लिए जद्दोजहद भी करेगा। ऐसे में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए महाधिवेशन स्थल पर खास रूम तैयार किए गए हैं।
सभी दिग्गजों के लिए सेपरेट रूम
कांग्रेस के महाधिवेशन में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के लिए सेपरेट रूम तैयार किए गए हैं, जिनमें ये लोग महाधिवेशन के दौरान आराम कर सकेंगे या फिर किसी से मिलना हो तो यहां संभव है। जिन कांग्रेस नेताओं के लिए रूम तैयार किए उनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी के नाम के कमरे शामिल हैं।
ये भी पढ़ें...
द सूत्र के कैमरे में कैद हुए कमरे के वीडियो
खास नेताओं की खास व्यवस्था द सूत्र के कैमरे में कैद की गई है। इसमें आराम करने लिए बेड और खास बातचीत करने के लिए एक विशेष रूम भी तैयार किया गया है, जिनमें बैठने की व्यवस्था की गई है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कमरों की Exclusive तस्वीर में यह साफ है कि किस तरह से गोपनीय तरीकों से राहुल और सोनिया से कांग्रेसियों पर अन्य की मुलाकात हो सकती है।
कांग्रेस अधिवेशन में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतारा
छत्तीसगढ़ (रायपुर) में हो रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में जा रहे कांग्रेस नेता पवन खड़ा को गुरुवार (23 फरवरी) को दिल्ली में फ्लाइट से उतार दिया गया। खेड़ा रायपुर में 24 फरवरी से शुरू हो रहे कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे। इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सभी कांग्रेसी विमान से उतर गए। कांग्रेस ने कहा कि पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने का प्रयास किया गया। पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में सवार थे, इससे पहले ही उन्हें रोका गया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसे लेकर बीजेपी ने खेड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कांग्रेस नेता खेड़ा को पुलिस अधिकारी विमान से ले उतार ले गए। वजह, खेड़ा के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है, इसलिए वे यात्रा नहीं कर सकते।