DANTEWADA. सिटी कोतवाली क्षेत्र के बाल सुधार गृह के 9 बच्चे देर रात भाग गए हैं। प्रबंधन को पता तब चला जब बाल सुधार गृह के सभी बच्चों की रोज की तरह गिनती करवाने पर 9 बच्चे कम मिले। सभी कमरों में उनकी तलाशी ली गई लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
बाल सुधार गृह के 9 बच्चों के भागने को लेकर बाल सुधार गृह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना दे दी गई है। वहीं जवानों को मुस्तैद कर खोजबीन की जा रही है। खबरें हैं कि फरार बच्चे इससे पहले भी भागने की कोशिश कर चुके थे लेकिन इसमें वे कामयाब नहीं हुए थे।
24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात, फिर भी भागे बच्चे
दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में गायत्री मंदिर चौक से अस्पताल जाने वाली सड़क के किनारे ही बाल सुधार गृह है। इस पूरे कैंपस में चारों तरफ करीब 10 से 12 फीट ऊंची दीवार है। अफसरों की मानें तो यहां सुरक्षाकर्मी 24 घंटे ड्यूटी में तैनात रहते हैं। लेकिन बच्चों के फरार होने की घटना ने सारे दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।