Durg। भिलाई स्टील प्लांट में 72 घंटे के भीतर दूबारा हादसा हुआ है, इस हादसे में तीन श्रमिक झुलसे हैं जिनमें से एक की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है। दो दिन पहले भीप्लांट में हुए हादसे में एक श्रमिक की मौत हुई थी जबकि एक की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
पिघले लोहे को शिफ़्ट करने के दौरान ब्लास्ट
हादसा बीति रात ( शुक्रवार) क़रीब तीन बजे हुआ जबकि,SMS-2 में पिघले हुए लोहे को शिफ़्ट किया जा रहा था, शिफ़्टिंग के दौरान ब्लास्ट हो गया,जिससे पिघला हुआ लोहा तीन श्रमिकों गिरि कुमार,मानसिंह ठाकुर और भूषण लाल से उपर गिरा और ये तीनों झुलस गए।तीनों को सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इनमें एक की हालत बेहद नाज़ुक है।
दो दिन पहले भी हुआ था हादसा
भिलाई स्टील प्लांट में दो दिन पहले भी हादसा हो चुका है जिसमें ब्लास्ट फर्नेस 7 के एथर लिफ्टिंग चेंबर 2 में वेल्डिंग के दौरान अचानक आग लग गई थी, इस आग में झुलसने से श्रमिक राहुल उपाध्याय की मौत हो गई थी जबकि परमेश्वर सिका की हालत गंभीर बनी हुई है। परमेश्वर सिका 90 फ़ीसदी जल चुका है। इस घटना में बीएसपी प्रबंधन ने डीजीएम मैकेनिकल केएसएनआर रमेश को निलंबित कर दिया है। प्रबंधन ने माना है कि घटना लापरवाही की वजह से घटित हुई। लेकिन इस घटना के बाद बीति रात फिर हादसा हो गया।