Balod: एकतरफा प्रेम में कुल्हाड़ी से छात्रा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
Balod: एकतरफा प्रेम में कुल्हाड़ी से छात्रा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


Balod। ट्यूशन के लिए निकली छात्रा पर युवक ने टंगिया से हमला कर छात्रा की हत्या (murder)  कर दी,पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (arrest )कर लिया है। घटना साकरा गांव का है,जहां सुबह  बरही गांव निवासी  रवि निषाद ने धारदार हथियार टंगिया से छात्रा की गर्दन पर टंगिया से वार कर दिया। आरोपी ने तब हमला किया जबकि किशाेरी ट्यूशन के लिए जा रही थी।  पुलिस को किशाेरी छात्रा के शव के पास ही रक्त रंजित टंगिया भी मिली थी।



एक तरफा प्रेम प्रसंग में हत्या

 किशाेर वय छात्रा की हत्या के मामले में एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया है कि यह एकतरफा प्रेम प्रसंग का मामला है,लंबे समय से आरोपी लड़की को परेशान कर रहा था।  ट्यूशन के लिए जाते समय उसने हत्या की वारदात किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर  लिया गया है।


आरोपी गिरफ्तार छात्रा arested एक तरफा प्रेम girl one-sided love बालोद accused छत्तीसगढ़ Balod हत्या murder Chhattisgarh