केशव हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, महीने भर से तलाश में भटक रही थी पुलिस

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
केशव हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, महीने भर से तलाश में भटक रही थी पुलिस

Raigarh ।  माह भर पहले तालाब में मछली पकड़ने को लेकर विवाद में हत्या कर फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। तालाब में मछली पकड़ने से मना करने पर उपजे विवाद में आरोपी हरिलाल ने डंडों से केशव कुमार की पिटाई कर दी थी,जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। महिने भर से फरार आरोपी को पुलिस ने सारंगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।  



मछली पकड़ने को लेकर हुआ था विवाद और मारपीट

 पुलिस के अनुसार ग्राम गंजाईभौना के हेमसिंग सिदार ने 8 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसमें बताया कि 2 मई को रात करीब 10.30 बजे गांव के टार तालाब के पास भोगसिंग, केशव कुमार बैठे थे। इस दौरान गांव  का गब्बरसिंग ऊर्फ झण्डुसिंग टार तालाब से मछली मारकर रास्ता में आ रहा था, जिसे केशव कुमार सिदार ने बोला कि तालाब में मछली क्यों पकड़ रहे हो और तालाब में कम पानी है,  गन्दा हो जाता है। इस बात को लेकर केशव कुमार सिदार, भोगसिंग सिदार और गब्बर ऊर्फ झंडु झगड़ा हो रहे थे, हो-हल्ला सुनकर गब्बर ऊर्फ झंडु के घर में रहने वाला हरिलाल सारथी डंडा लेकर आया और केशव कुमार के सिर में डंडा से मारपीट किया । मारपीट करने से केशव कुमार के सिर में 2-3 जगह चोट आया था ।प्रारंभिक इलाज  के बाद 7 मई को केशव को इलाज के लिए  बिलाईगढ, बलौदाबाजार ले गए,  जहां से उसे रायपुर एम्स अस्पताल रिफर किया गया, जहाँ  इलाज  के दौरान 8 मई के केशव ने दम तोड़ दिया । जिस पर पुलिस ने  17 मई को आरोपी के  विरूद्ध धारा 302 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और फरार आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही थी।


केशव हत्याकांड keshav murder case आरोपी छत्तीसगढ़ गिरफ़्तार पुलिस police arrested Raigarh Chhattisgarh मछली विवाद