Durg-Bhilai। आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 15 लाख रुपए धोखाधड़ी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय पेश किया, जहाँ से उसे रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस को आरोपी की लंबे समय से तलाश थी,आरोपी लगातार ठिकाना बदल रहा था।पुलिस को सूचना मिली कि, आरोपी अपने घर आया हुआ है तो पुलिस ने उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
आरक्षक बनाने के नाम पर ले लिए पंद्रह लाख
पुलिस ने बताया है कि, आरोपी ने अपने ही गृह क्षेत्र में तीन युवकों मिलेश चतुर्वेदी, केवल कुमार बांधे एवं कुंदन कुमार को सिपाही पद पर नियुक्ति हो जाएगी का दावा करते हुए तीनाें युवकों से पांच पाचं लाख रूपए ले लिए लेकिन ना तो नौकरी लगी और ना ही आरोपी दीपेंद्र नाग ने पैसा लौटाया।आखिकार युवकों ने ठगी की रिपोर्ट रानीतरई थाने में दर्ज कराई । जिस पर पुलिस अपराध दर्ज कर फरार आरोपी को पकड़ने में जुट गई।आरोपी दीपेन्द्र कुमार नाग लगातार अपना ठिकाना बदल कर पुलिस को चकमा दे रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित की गई, साथ ही साईबर सेल की मदद से लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को उसके गृहग्राम फरसगॉव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद आरोपी लो न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।