BIJAPUR: नक्सलियों (naxalite) की सप्लाई चेन (supply chain) तोड़ने के लिए बस्तर संभाग के इस जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी (national park area committe) के माओवादी कैडरों ने अपने सप्लाई नेटवर्क के माध्यम से कोड़ेनार क्षेत्र से विस्फोटक पदार्थ बुलवाए हैं। जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बूस्टर, कोडेक्स वायर, डेटोनेटर, सेफ्टी फ्यूज, एक्सेल वायर जब्त किए हैं। इंटेलिजेंस से मिली सूचना पर पुलिस ने यह बड़ी सफलता हासिल की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के संयुक्त नेतृत्व में टीम गठित कर बास्तानार - काकलूर मार्ग पर चेक पोस्ट लगाया गया था। यहां बास्तानार काकलूर रोड में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुलिस को शक हुआ कि ये लोग किसी संदेहास्पद सामान का लेन-देन कर रहे हैं। इन नौ लोगों की तलाशी लेने पर विस्फोटक सामग्री बूस्टर 83 एम.एम. 09 नग, कोर्डेक्स वायर 02 बंडल, डेटोनेटर 13 नग, सेफ्टी फ्यूज (हरा) 2.5 मीटर, सेफ्टी फ्यूज (लाल) 1 मीटर, एक्सल वायर 31 नग डेटोनेटर लगा हुआ मिला। इस विस्फोटक सामग्री के संबंध में पकड़े गए लोगों के पास से कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद खुलासा हुआ कि ये विस्फोटक सामग्री काकलूर मार्ग पर नक्सलियों को देने जा रहे थे। इसके बाद कोड़ेनार पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये माओवादियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। साथ ही पुलिस इन माओवादियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।