Raipur। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रस्तावित CM हाउस घेराव को लेकर राज्य सरकार ने तीन दिनों के लिए एक बटालियन ही राजधानी में उतारने की क़वायद की है। राज्य सरकार ने रायपुर पुलिस में मौजूद सेटअप के अलावा 3 एसपी,15 एडिशनल एसपी और 21 डीएसपी के साथ साथ तक़रीबन एक हज़ार का बल रिज़र्व रख दिया है। इस प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री बघेल ने सलाह दी है कि, धरना प्रदर्शन नियम क़ायदे के दायरे में रह कर करें।
बीजेपी का दावा 1 लाख से उपर BJYM कार्यकर्ता जुटेंगे
बीजेपी के सारे मोर्चा प्रकोष्ठ इस प्रदर्शन को संख्या बल के आधार पर विशालतम करने की क़वायद में जुटे हुए हैं।नेतृत्व भले भाजयुमो का हो, लेकिन इसे सफलतम करने की जवाबदेही में बीजेपी और उसके अनुषांगिक संगठन लगे हुए हैं।बीजेपी की ओर से दावा है कि, प्रदर्शन के लिए एक लाख के आसपास की संख्या उपस्थित रहेगी।
CM बघेल ने कहा -विपक्ष का काम है धरना प्रदर्शन करना, स्वागत है लेकिन..
बीजेपी के जंगी प्रदर्शन की क़वायद के बीच सीएम बघेल ने सलाह दी है कि, विरोध प्रदर्शन विपक्ष का काम है स्वागत है करें लेकिन नियम क़ायदे के दायरे में रहकर। सीएम बघेल ने कहा
“विपक्ष का काम धरना प्रदर्शन करना है,नियमों के तहत करें, हम उसका स्वागत करते है।पिछले तीन घोषणा पत्र निकाल कर देख लें, कितना वे लोग पूरा किए हैं।हमने आम जनता से वादा किया है, अधिकांश पूरा कर दिए हैं, जो बचा है, उसको भी पूरा कर देंगे। हम पीछे हटने वालों में नहीं लेकिन वे अपना खुद का देख लें। जब एक उँगली सामने करें तो तीन उँगली खुद की तरफ़ है।विपक्ष का अधिकार है, वह धरना करें,प्रदर्शन करें, अच्छी बात है। स्वागत है, लेकिन नियम क़ानून के दायरे में रहकर।”