ईडी के छापे के बाद दुर्ग में बीजेपी सांसद सरोज पांडेय बोलीं- जिन अफसरों के घर बेनामी संपत्ति मिली, उन्हें निलंबित करें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ईडी के छापे के बाद दुर्ग में बीजेपी सांसद सरोज पांडेय बोलीं- जिन अफसरों के घर बेनामी संपत्ति मिली, उन्हें निलंबित करें

DURG. छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे के बाद सियासत तेज हो गई है। इस बीच छापे और जांच के खुलासे के बाद बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। 17 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने अलग-अलग प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दागी अधिकारियों को निलंबित किए जाने की मांग की। साथ ही प्रदेश सरकार के मुखिया के इस्तीफे की मांग की।



कांग्रेस के शासन में हो रहे हैं बड़े भ्रष्टाचार-सरोज 



सरोज ने कहा कि साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद, सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा अन्य कीमती संपत्तियां जब्त हुई हैं। ये सीधे इशारा कर रही है कि प्रदेश में कांग्रेस के शासन में बड़े भ्रष्टाचार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर कौन है, जो 10 जनपद तक पहुंचकर पैसे पहुंचाने का काम कर रहा है। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर मानहानि दर्ज करवाने को लेकर कहा कि अगर हिम्मत है तो कांग्रेस नेता ऐसा करके बताएं। यहां तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली स्थिति बन रही है।



करोड़ों का कोल घोटाला



वहीं, सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रदेश में लगातार ईडी के छापे पड़ रहे हैं। जिस तरह की चीजें सामने आ रही है, उससे स्पष्ट है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के इशारे पर ये भ्रष्टाचार हो रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक विद्यारतन भसीन सहित अन्य मौजूद थे। बघेल ने कहा कि ईडी स्वतंत्र संस्था है। उन्हें जो शिकायत मिलती है। उसके अनुसार वे जांच करती है। सरोज पांडेय ने कहा कि प्रदेश में करोड़ों का कोल घोटाला हो रहा है। माइनिंग डिपार्टमेंट की ऑनलाइन व्यवस्था को मैनुअल कर दिया गया। इसकी आड़ में घोटाले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश शासन के संरक्षण में महादेव सट्टा चल रहा है। कांग्रेस के एक मंत्री ने ही आईएएस अफसर के खिलाफ शिकायत की थी। जहां ईडी ने छापा मारा। मामले संवेदनशील हैं। कई आरोपी अब भी फरार हैं।


छत्तीसगढ़ में ईडी छापा ईडी छापे में नए खुलासे new revelations in ED raids BJP targets Congress government बीजेपी का कांग्रेस सरकार पर निशाना Ed raids in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News