Janjgir-Champa। आख़िरकार क़रीब 106 घंटों के बाद बोरवेल के गड्डे में फँसे दस वर्षीय राहुल साहू को रैस्क्यू टीम ने बाहर निकाल लिया है। सौ घंटों से लगातार बोरवेल के गड्डे में फँसे राहुल को बग़ैर देरी निकलते ही सीधे ही बिलासपुर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है। पिहरीद से लेकर बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है, याने पूरा रास्ता ख़ाली कराया गया है।
जैसे ही बाहर आया राहुल ख़ुशी में नाच गए लोग
राहुल साहू को लेकर राहत दल जैसे ही बाहर आया, लोग ख़ुशी से नाचने लगे। यह ऐसी ख़ुशी थी जिसका इंतज़ार वहाँ मौजूद परिजनों को ही केवल नहीं थी, बल्कि क़रीब क़रीब पूरे प्रदेश को था। राहुल को बचाने की क़वायद में जुटी टीम जिसमें 550 से अधिक लोग शामिल हैं वे और पूरे गाँव ने ख़ुशियों को ज़ाहिर करने में कोई कमी नहीं की।
सीएम बघेल ने जताई ख़ुशी, रैस्क्यू टीम का आभार जताया
राहुल के बाहर निकलने पर मुख्यमंत्री बघेल ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए राहुल के रैस्क्यू में लगी पूरी टीम को बधाई और धन्यवाद दिया है।सीएम बघेल खुद हर घंटे स्थिति की लगातार जानकारी ले रहे थे। उन्होंने दिल्ली रवाना होने के पहले उम्मीद जताई थी कि, राहुल जल्द बाहर आ जाएगा।सीएम बघेल लगातार ना केवल टीम बल्कि परिजनों के भी सतत संपर्क में थे।