New Update
/sootr/media/post_banners/2acb75937fd46fefbc7cb78b675fb07c52e243275de5e1e63d44070e10590545.jpeg)
Raipur। कोरोना के नए मरीज़ों का आँकड़ा आज शतक पार कर गया है। प्रदेश में आज 9 हज़ार 394 सैंपलों की जाँच की गई है, जिनमें 131 मरीज़ मिले हैं। जनवरी के बाद याने क़रीब पाँच महीने बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीज़ों का आँकड़ा शतक पार कर गया है। प्रदेश में आज पॉज़ीटिवटी रेट 1.39 बताई गई है। जबकि कल पॉज़ीटिवटी रेट 2.23 प्रतिशत थी।
Advertisment
रायपुर दुर्ग और सरगुजा में सर्वाधिक मरीज
कोरोना की रिपोर्ट में सबसे ज़्यादा मरीज़ रायपुर में (29), दुर्ग में (21) और सरगुजा में (16) मिले है। प्रदेश के 28 ज़िलों में से 7 ज़िलों धमतरी,गरियाबंद,गौरेला पेंड्रा मरवाही,कोंडागांव,सुकमा,नारायणपुर और बीजापुर में आज कोई मरीज़ नहीं मिला है।इस समय प्रदेश में कुल 585 मरीज़ सक्रिय हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us