रोज़गार मुद्दे पर प्रदर्शन के बाद BJP शराब बंदी और महिलाओं पर शोषण के मसले पर करेगी बड़ा प्रदर्शन,नवंबर में संभावित है प्रदर्शन

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
रोज़गार मुद्दे पर प्रदर्शन के बाद BJP शराब बंदी और महिलाओं पर शोषण के मसले पर करेगी बड़ा प्रदर्शन,नवंबर में संभावित है प्रदर्शन

Raipur. भारतीय जनता पार्टी नवंबर के पहले हफ़्ते शराबबंदी पर वादा ख़िलाफ़ी और महिलाओं के मसले पर सरकार की रीति नीति को लेकर बड़ा आंदोलन करने जा रही है। यह आंदोलन हालिया युवा मोर्चा के बैनर तले हुए आंदोलन की ही तरह वृहद और आक्रामक होगा।बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया है।





महिला अपराध और शराबबंदी पर आंदोलन



  प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने बैठक में शराबबंदी और महिला अपराध पर बड़े आंदोलन किए जाने की योजना की जानकारी दी है। महिलाओं से जुड़े विषय में केवल महिला अपराध ही नहीं बल्कि महिलाओं से जुड़े वे विषय भी हैं जिसमें राज्य सरकार पर सवाल उठते हैं। बीजेपी स्वयं सहायता समूहों के उस मसले को भी पुरज़ोर तरीक़े से उठाएगी जिसमें कथित रुप से बीस हज़ार महिलाएँ जो कि रेडी टू ईट प्रोजेक्ट से जुड़ी थीं और अब बेरोज़गार हैं। शराबबंदी को लेकर कांग्रेस की ओर से चुनावी दावा था कि शराबबंदी की जाएगी, लेकिन यह दावा पूरा हुआ नहीं। बीजेपी इस मसले को लेकर भी सरकार पर लगातार निशाना साधती रही है। जो प्रस्तावित आंदोलन हैं उसमें अवैध शराब की प्रचुरता और उसमें कथित रुप से सत्ता के क़रीबियों का सीधा दखल के साथ साथ नशे के बढ़ते मामलों के भी मसला शामिल होगा।



chhatisgarh बीजेपी नवंबर में बड़े आंदोलन की तैयारी में शराबबंदी और महिलाओं पर केंद्रित होगा आंदोलन महिला अपराध और महिलाओं से जुड़े रोज़गार के मसले भी शामिल होंगे