ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक आज, नए अध्यक्ष को लेकर हो सकती है चर्चा; जानें आज की बड़ी खबरें

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक आज, नए अध्यक्ष को लेकर हो सकती है चर्चा; जानें आज की बड़ी खबरें

BHOPAL. द सूत्र में आपका स्वागत है। जानिए, आज देश-दुनिया में क्या महत्वपूर्ण होने वाला है..





ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक



आज कांग्रेस ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई है। ये बैठक दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में शाम चार बजे बुलाई गई है। कांग्रेस की इस बैठक में पार्टी की 3 हजार 570 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा अभियान पर चर्चा होगी, जो 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू होगी। बैठक में भारत जोड़ो यात्रा अभियान के कोऑर्डिनेटर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा AICC के महासचिवों, PCC के अध्यक्षों को भी बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। पार्टी ने इसके लिए एक लेटर जारी किया है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए चर्चा हो सकती है।



मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का दौरा



मालदीव के विदेश मंत्री एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद रविवार को दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष एवं मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद का दिल्ली में स्वागत है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बातचीत की।



पीएम नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा



पीएम नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा खत्म हो गया है। रविवार को पीएम भुज पहुंचे। इस दौरान मोदी ने भयानक भूकंप की स्मृति में बनाए गए स्मृति वन का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने भारत में सुजुकी के 40 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महात्मा मंदिर, गांधीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यकम में मोदी ने कहा कि मारुति-सुज़ुकी की सफलता भारत-जापान की मजबूत पार्टनरशिप का भी प्रतीक है। बीते 8 सालों में तो हम दोनों देशों के बीच ये रिश्ते नई ऊंचाइयों तक गए हैं।


latest news today news News update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा मालदीव के विदेश मंत्री एवं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की बैठक AICC meeting Abdullah Shahid PM Narendra Modi Gujarat Visit ताजा खबरें बड़ी खबरें आज की खबरें big news big event