छ्त्तीसगढ़ में लॉकडाउन के चलते बंद सभी ट्रेनें फिर शुरू, इन ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update

छ्त्तीसगढ़ में लॉकडाउन के चलते बंद सभी ट्रेनें फिर शुरू, इन ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

BILASPUR. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर मिली है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बाद बंद हुई एसईसीआर की लगभग सभी मेल, एक्सप्रेस, लोकल और मेमू पैसेंजर चालू कर दी गईं। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में यात्रियों को बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जोन की 44 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है। दो ट्रेन में ये अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से और बाकी ट्रेनों में कोच अस्थायी तौर पर लगाए गए हैं। इनमें स्लीपर व एसी थ्री के कोच शामिल हैं।



त्यौहारों के समय में यात्रियों को सुविधा



जानकारी के अनुसार कोरोना के पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अपनी और यहां से गुजरने वाली 343 यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाता था। इन ट्रेनों में 200 मेल, एक्सप्रेस ट्रेन तथा 143 पैसेंजर व लोकल ट्रेनें शामिल है। वर्तमान में सभी 200 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों तथा 127 पैसेंजर लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। शेष पैसेंजर ट्रेनों की आक्यूपेंसी कम होने के कारण परिचालन में नहीं हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा त्यौहारों के समय में यात्रियों को अधिक से अधिक आरक्षित सीट/बर्थ उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान में 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान एवं वातानुकूलित कोचों का प्रावधान किया गया है।



इन ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच



स्थायी कोच




  • 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस। 


  • 18213/ 18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।



  • अस्थायी कोच




    • 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस। 


  • 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस। 

  • 18203/18204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस। 

  • 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस। 

  • 18207/ 18208 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस। 

  • 20847/20848 दुर्ग- उदमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।

  •  18213/ 18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस। 

  • 12853/ 12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस। 

  • 18241/ 18242 दुर्ग-अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस। 

  • 18756/18755 अम्बिकापुर शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस। 

  • 18237/18238 कोरबा-अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़। 

  • 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस। 

  • 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर।

  • 20845/20846 बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस। 

  • 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस।

  •  18247/18248 बिलासपुर रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस। 

  • 18239/18240 कोरबा इतवारी- कोरबा एक्सप्रेस। 

  • 12856/12855 इतवारी-बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस। 

  • 22647/22648 कोरबा- कोचुवेल्ली -कोरबा एक्सप्रेस।

  • 18477/18478 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस।

     


  • Convenience to the passengers traveling in the train all the trains stopped due to the lockdown resumed ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सुविधा लॉकडाउन के चलते बंद सभी ट्रेनें फिर शुरू
    Advertisment