/sootr/media/post_banners/d15c1dedd64f3b627b0b91bb21fe25d7dbf7527564278c12e49dada9c8bca2fe.jpeg)
BILASPUR. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर मिली है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बाद बंद हुई एसईसीआर की लगभग सभी मेल, एक्सप्रेस, लोकल और मेमू पैसेंजर चालू कर दी गईं। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में यात्रियों को बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जोन की 44 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी गई है। दो ट्रेन में ये अतिरिक्त कोच स्थायी रूप से और बाकी ट्रेनों में कोच अस्थायी तौर पर लगाए गए हैं। इनमें स्लीपर व एसी थ्री के कोच शामिल हैं।
त्यौहारों के समय में यात्रियों को सुविधा
जानकारी के अनुसार कोरोना के पूर्व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अपनी और यहां से गुजरने वाली 343 यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाता था। इन ट्रेनों में 200 मेल, एक्सप्रेस ट्रेन तथा 143 पैसेंजर व लोकल ट्रेनें शामिल है। वर्तमान में सभी 200 मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों तथा 127 पैसेंजर लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। शेष पैसेंजर ट्रेनों की आक्यूपेंसी कम होने के कारण परिचालन में नहीं हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा त्यौहारों के समय में यात्रियों को अधिक से अधिक आरक्षित सीट/बर्थ उपलब्ध कराने हेतु वर्तमान में 42 ट्रेनों में अतिरिक्त शयनयान एवं वातानुकूलित कोचों का प्रावधान किया गया है।
इन ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच
स्थायी कोच
- 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस।
अस्थायी कोच
- 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us