अमलेश्वर हत्याकांड: कारोबारी की हत्या-लूट मामले में सभी आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार, ऐसे खुला मामला

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
अमलेश्वर हत्याकांड: कारोबारी की हत्या-लूट मामले में सभी आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार, ऐसे खुला मामला

BHILAI. अमलेश्वर हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां के तिरंगा चौक स्थित एक सराफा ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी की हत्या के सभी आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया है। 



वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास से पकड़े आरोपियों के पास लूट के जेवर, रुपए और घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त किए गए हैं।  बताया गया कि 22 अक्टूबर को पुलिस आरोपियों को वाराणसी कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेगी। इसके बाद उन्हें यहां लाया जाएगा। आरोपितों से प्रारंभिक पूछताछ में सुपारी किलिंग की बात सामने आई है।



गिरफ्तार बदमाशों का नाम और पता




  • सौरभ कुमार पुत्र अर्जुन सिंह, निवासी- गया डंडीबाग गांव, गया थाना, गया, बिहार।


  • अलोक कुमार पुत्र सत्येंद्र यादव, निवासी- पहलेजा साबुदिया गांव, सोनपुर थाना, छपरा, बिहार।

  • अजय कुमार पुत्र वंशराज, निवासी- वभनियाव गांव, धानापुर थाना, चंदौली, उत्तर प्रदेश।

  • अभिषेक झा पुत्र अवध किशोर झा, निवासी- रजला गांव, कुढ़नी थाना, मुजफ्फरपुर, बिहार।



  • यह है पूरा मामला



    बता दें कि 20 अक्टूबर की दोपहर को अमलेश्वर के तिरंगा चौक स्थित समृद्धि ज्वेलर्स में दो आरोपी ग्राहक बनकर पहुंचे थे, जिनने दुकान के संचालक सुरेंद्र सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोने के जेवर और गल्ले में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई थी। इसमें दो हमलावरों समेत तीन लोग दिख रहे थे। तीनों बाइक से भागे और रायपुर के निकट बाइक छोड़कर गायब हो गए। सीसीटीवी में कैद तस्वीरों की सहायता से पुलिस ने लुटेरों की पहचान की तो पता चला कि चार लोग पांच दिनों से आरंग में रुके थे।



    ऐसे हुई पहचान



    एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सीसीटीवी में दर्ज एक लुटेरे का एक हाथ कटा था। इसी से उसकी पहचान मुख्य आरोपी सौरभ सिंह के तौर पर हुई। पुलिस ने जब उसकी पड़ताल की तो आरंग में रहने की जानकारी मिली। वहां पूछताछ में पता चला कि वहां से आरोपित कार लेकर भागे हैं। एक स्थानीय व्यक्ति से अभिषेक झा ने कार खरीदी थी। उसकी तस्वीर दिखाई गई तो कार बेचने वाले ने पहचान ली। उनका मोबाइल नंबर भी मिल गया। नंबरों का लोकेशन ट्रेस कर पुलिस उनके पास तक पहुंच गई।



    एक साल पहले रायपुर कोर्ट में पेश किया था आरोपी अभिषेक को



    दरअसल, आरंग में मृतक सुरेंद्र सोनी का पैतृक गांव भी है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे मृतक के एक रिश्तेदार के संपर्क में थे। पुलिस सुपारी किलिंग के एंगल की भी जांच कर रही है। अभी गिरफ्त में आए चार आरोपियों में से एक अभिषेक झा को एक वर्ष पहले भी एक मामले में रायपुर कोर्ट में पेशी में लाया गया था। वह पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया था।

     


    Durg News दुर्ग न्यूज Revealed in Amaleshwar murder case Chhattisgarh bullion jewelers case Surendra Kumar Soni murder case अमलेश्वर हत्याकांड में खुलासा छत्तीसगढ़ सराफा ज्वेलर्स मामला सुरेंद्र कुमार सोनी हत्या केस