Gaurela-Pendra-Marvahi। संपत्ति के बँटवारे से असंतुष्ट पिता की उसके युवा पुत्र ने गला और पाँव काट कर हत्या कर दी। मृतक हीरादीन मनोरा के आश्रित गाँव बहुटटोला स्थित मंदिर में पुजारी का सहयोग करते हुए अलग जीवन गुज़ार रहा था। देर रात उसकी हत्या कर शव को मनोरा बांध के पास फेंक दिया गया था।पुलिस ने संदेह के आधार पर पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार लिया।
दो पत्नियाँ थी मृतक की
मृतक हीरादीन की दो पत्नी थी, उसने दोनों के बीच संपत्ति का बँटवारा कर दिया था, लेकिन पहली पत्नी का बड़ा बेटा इस बँटवारे से संतुष्ट नहीं था, और पिता पुत्र के बीच इस मसले को लेकर लगातार विवाद होता था। इस बार भी वही संपत्ति विवाद उभरा और तैश में आकर पुत्र ने अपने ही पिता की नृशंस हत्या कर दी।