GPM: संपत्ति विवाद से क्षुब्ध बेटे ने पिता का गला और पैर काट कर हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
GPM:  संपत्ति विवाद से क्षुब्ध बेटे ने पिता का गला और पैर काट कर हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

Gaurela-Pendra-Marvahi। संपत्ति के बँटवारे से असंतुष्ट पिता की उसके युवा पुत्र ने गला और पाँव काट कर हत्या कर दी। मृतक हीरादीन मनोरा के आश्रित गाँव बहुटटोला स्थित मंदिर में पुजारी का सहयोग करते हुए अलग जीवन गुज़ार रहा था। देर रात उसकी हत्या कर शव को मनोरा बांध के पास फेंक दिया गया था।पुलिस ने संदेह के आधार पर पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार लिया।



दो पत्नियाँ थी मृतक की

  मृतक हीरादीन की दो पत्नी थी, उसने दोनों के बीच संपत्ति का बँटवारा कर दिया था, लेकिन पहली पत्नी का बड़ा बेटा इस बँटवारे से संतुष्ट नहीं था, और पिता पुत्र के बीच इस मसले को लेकर लगातार विवाद होता था। इस बार भी वही संपत्ति विवाद उभरा और तैश में आकर पुत्र ने अपने ही पिता की नृशंस हत्या कर दी।


हत्या murder chhatisgarh मरवाही थाना जीपीएम गला और पाँव काटा संपत्ति विवाद पुत्र ने पिता की हत्या की गौरैला पेंड्रा मरवाही Marvahi police गिरफ़्तार arrested legs throat slitting father killed gpm छत्तीसगढ़ Son