KONDAGAWA : जल संसाधन विभाग के EE,SDO और सब इंजीनियर को रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
KONDAGAWA : जल संसाधन विभाग के EE,SDO और सब इंजीनियर को रिश्वत लेते ACB ने किया गिरफ्तार

Kondagawa।जल संसाधन विभाग के कोंडागांव जिले के कार्यपालन अभियंता, अनुविभागीय अधिकारी और सब इंजीनियर को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने 1 लाख तीस हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। तीनों अधिकारियों के खिलाफ एसीबी की जगदलपुर शाखा को शिकायत की गई थी। अधिकारी किए गए काम का बिल क्लियर कराने के एवज़ में रिश्वत की माँग कर रहे थे।





इस तरह हुई कार्यवाही

  शिकायतकर्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते को बताया था कि उसका 1 करोड़ 11 का निर्माण कार्य का ठेका था। इसका बिल पास करने के लिए ईई एसडीओ और सब इंजीनियर 24 लाख रुपए माँग रहे थे।पहली किश्त के रुप में 7 लाख  बीस हज़ार माँगे गए जिसमें 1 लाख तीस हज़ार पर सहमति बनी।एसीबी ने शिकायतकर्ता को रक़म के साथ तय जगह एसडीओ आर बी चौरसिया के घर भेजा, वहाँ पर ई ई आर बी सिंह और सब इंजीनियर डी के आर्या मौजूद थे। एसीबी ने तीनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।तीनों ही अधिकारियों के खिलाफ धारा 7(क) 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत अपराध दर्ज कर अदालत पेश किया जाएगा।


छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Bribe एसीबी arrested गिरफ़्तार जल संसाधन विभाग kondagawa wrd ee Sdo sub Engineer ईई एसडीओ सब इंजीनियर