Raipur। स्वास्थ्य पंचायत और वाणिज्य कर मंत्री टी एस सिंहदेव के नाम पर दो नंबरों से व्हाट्सएप के ज़रिए वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों को मैसेज कर गिफ़्ट कार्ड के माध्यम से रक़म की ठगी करने की कोशिश का मामला सामने आने के बाद मंत्री टी एस सिंहदेव के निर्देश पर उनके कार्यालय की ओर से राजधानी स्थित सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज कराई गई है।
क्या है मामला
एफ़आइआर में दर्ज ब्यौरे के अनुसार मंत्री टी एस सिंहदेव की का और तस्वीर लगा कर दो नंबरों 7976620188 और 8369687927 तथा कुछ अन्य संभावित नंबरों द्वारा वाणिज्य कर अधिकारियों को व्हाट्सएप से मैसेज भेजे गए जिसमें उनसे अमेजन-पे गिफ़्ट कार्ड के माध्यम से फर्जीवाड़ा कर रक़म की ठगी करने का प्रयास किया गया। वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने मंत्री सिहदेव के कार्यालय से संपर्क किया, जहां से उन्हें बताया गया कि,इस प्रकार के मैसेज भ्रामक असत्य और फ़र्ज़ी हैं। मंत्री टी एस सिंहदेव को जब यह सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल FIR दर्ज कराए जाने के निर्देश दे दिए।
मंत्री सिंहदेव के कार्यालय ने दर्ज कराई FIR
मंत्री टी एस सिंहदेव के कार्यालय की ओर से शलभ वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है थाने में पूरे ब्योरे के साथ स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए गए हैं।पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 387/2022 के अंतर्गत धारा 417,419,420 और 469 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।एफआईआर की कॉपी देखने के लिए कृपया लिंक को क्लिक करें।