Bilaspur।जिले के कंचनपुर (Kanchanpur )में विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ऑटो की भिड़ंत ( bolero auto collision )हो गई।ऑटो में 10 लोग सवार थे जो छठी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे।बोलेरो से टक्कर होते ही ऑटो पलट गया, मौक़े पर ही दो महिलाओं की मौत ( death )हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है।
बोलेरो की टक्कर से खेत में फेंकाया ऑटो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा से आ रहे दोनों वाहनों की रफ़्तार तेज थी।ऑटो शिवतराई में छठी कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को लेकर बनाबेल लौट रहा था।कंचनपुर के पास बोलेरो और ऑटो भिड़ंत हो गई। ऑटो सड़क छोड़ खेत में जा गिरा। बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ फ़रार हो गया है, जबकि ऑटो सवार सभी को सिम्स ले ज़ाया गया। जहां दो महिलाओं को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि 8 का उपचार जारी है, इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है