/sootr/media/post_banners/4fc3238fdaf3ce3d2376e5699eff3d93d60af4341b9e096b59f80bb575d8d53b.jpeg)
BALRAMPUR: एक ASI ने यहां युवक को बुरी तरह घसीट घसीट (policeman beats man) कर पीटा। मामला उस वक्त का है जब एनीकट पर लोगों की भीड़ जमा थी। उन्हें देख एसआई टिकेश्वर यादव ने लोगों को एनिकट पर जाने से रोकने की कोशिश की। एक युवक ने एएसआई से न जाने देने का कारण पूछा।जवाब में ASI नाराज हो गए और युवक को घसीट घसीट कर पीटा। मामला रामानुजगंज थाना (ramanujganj thana) क्षेत्र का है।
साप्ताहिक बाजार का मामला
गोदरमाना में हर रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा होने की वजह से यहां दोनों प्रदेश से लोग बाजार करने आते हैं। उस वक्त भी लोग बाजार पहुंच रहे थे। यहीं पर कन्हर नदी है जिस पर एनीकट और पुल दोनों बने हैं। हालांकि बारिश के चलते एनिकट में ज्यादा पानी नहीं जिस वजह से एनीकट पर लोगों की भीड़ लग गई थी।
भीड़ को रोकने एएसआई टिकेश्वर यादव अपने एक साथी के साथ पहुंचे। उन्होंने लोगों से कहा कि इस रास्ते से आना-जाना नहीं करना है। इसी बीच युवक ने कारण पूछ लिया। गुस्साए एएसआई ने पहले तो युवक को पीटा, फिर घसीटते हुए अपनी बाइक तक ले गए। और वहां से थाने ले गए।
कार्रवाई होगी
इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में एएसआई पीटते नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वहां मौजूद लोगों का दावा है कि पहले युवक को पीटा गया। ये भी बताया जा रहा है कि युवक ने शराब पी रखी थी। मामले की जानकारी जिले के एसपी मोहित गर्ग को भी दी गई। उन्होंने कहा कार्रवाई की जाएगी।