BILASPUR:तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी, कार के परखच्चे उड़े, 4 लोगों की मौत

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BILASPUR:तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी, कार के परखच्चे उड़े, 4 लोगों की मौत

 Bilaspur।जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में  तड़के भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला को गंभीर चोटें आई है।  उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  



तेज रफ़्तार ने लील ली चार ज़िंदगी

कोरबा के बुधवारी बाजार निवासी हिमांशु सिंह, सूरज राठौर, अक्षय दुबे, इंदु ठाकुर और तान्या रविवार की रात कार में सवार होकर बिलासपुर की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार कार रतनपुर क्षेत्र के भरारी में सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से सीधे जा भिड़ी।मौके पर ही कार सवार हिंमांशु सिंह, सूरज राठौर और अक्षय दुबे की  मौत हो गई। जबकि इंदु ठाकुर और तान्या गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सिम्स ले जाया गया, जहां इंदु ठाकुर ने भी दम तोड़ दिया।तान्या की हालत गंभीर बनी हुई है।


korba budhvari bazar Accident Died बिलासपुर न्यूज Bilaspur News car छत्तीसगढ़ कार ट्रेलर भिड़ंत मौत बुधवारी बाज़ार रतनपुर कोरबा Trailer Chhattisgarh Ratanpur