Raipur।बीजेपी छजका की ओर से विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत कर दिया गया। प्रस्ताव को स्वीकार करने के लिए आवश्यक विधायक संख्या सदन में देखने के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 27 जुलाई की तिथि घोषित की है।इस अविश्वास प्रस्ताव में बस
122 बिंदुओं का हो सकता है अविश्वास प्रस्ताव
बीजेपी और छजकां की ओर से प्रस्तुत अविश्वास प्रस्ताव में जिन विषयों पर आगामी 27 अप्रैल को विपक्ष सदन में बात रखेगा, वे करीब 122 बिंदुओं के आसपास है। इनमें घोषणा पत्र के पूरे ना होने से लेकर अपराध और वे सारे विषय समाहित हैं जिन्हें लेकर सरकार पर विपक्ष आक्रामक होता है।
संख्या बल नहीं लेकिन पूरी बात कहने का मुकम्मल मौक़ा मिलेगा
90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा और छजका के कुल 17 विधायक हैं। ज़ाहिर है चर्चा के बाद यदि मतदान की स्थिति आती है को संख्या बल के आधार पर सरकार को कोई ख़तरा नहीं है। लेकिन इस दौरान होने वाली चर्चा सरकार के लिए असुविधाजनक और असहज स्थिति जरुर पैदा करेगी।