RAIPUR: सीएम बघेल के बोल- गोड़से मुर्दाबाद बोलो,राष्ट्रभक्ति का प्रमाण देंगे,BJP ने पूछा- सुभाष बाबू पर गांधी नेहरु की राय क्या थी

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: सीएम बघेल के बोल- गोड़से मुर्दाबाद बोलो,राष्ट्रभक्ति का प्रमाण देंगे,BJP ने पूछा- सुभाष बाबू पर गांधी नेहरु की राय क्या थी

Raipur। बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फिर दो सवाल किए हैं। कल से बीजेपी बेहद आक्रामक तेवर के साथ सीधे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल कर रही है। विभाजन के लिए सावरकर को जवाबदेह और पूरे स्वतंत्रता आंदोलन में संघ की भूमिका नहीं होने की बात सीएम बघेल ने कही थी। सीएम बघेल ने यह भी कहा था कि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने ब्रिटिशर्स छोड़कर ना जाएँ इस आशय का पत्र लिखा था। इस पर कल बीजेपी ने दो तथ्य और दो सवाल किए थे। और आज सुबह की शुरुआत फिर दो सवालों से बीजेपी ने की है।





एक बार गोडसे मुर्दाबाद बोल दो, राष्ट्रभक्ति का प्रमाण पत्र कांग्रेस दे देगी − सीएम बघेल



 सीएम बघेल ने कल देर शाम  गोडसे को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम बघेल ने आजादी की गौरव यात्रा के समापन पर गांधी मैदान में आयाेजित समारोह में कहा



“अच्छा लगता है,जब दोरंगियाें के हाथ में तिरंगा दिखता है,जो लोग 52 साल तक तिरंगा नहीं लगाते थे,वे अब तिरंगा लहराने लगे। आप गांधी को अपना रहे हैं, उनका चरखा अपना रहे हैं,सरदार पटेल को अपना रहे हैं, बहुत अच्छा लगता है। मैं एक बात इन दोरंगियाें साथियाें से कहना चाहता हूं,भाजपा और संघ के लाेगों से कहना चाहता हूं,एक बार तो नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद बोल दो।एक बार यह बोल कर बताओ आपकी राष्ट्रभक्ति का प्रमाण पत्र कांग्रेस दे देगी।”





क्या सवाल हैं भाजपा के

  बीजेपी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को संबोधित कर जो दो सवाल किए हैं, उनमें से एक प्रश्न यह इंगित करने की क़वायद है कि, कांग्रेस ने नेहरु और गांधी को छोड़ किसी अन्य बड़े स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा को लेकर कथित रुप से सकारात्मक राय नहीं रखी, जबकि दूसरे प्रश्न में ब्रिटिशर्स के प्रति कांग्रेस की बेहद नाज़ुक मौक़ों पर समर्थन देने की बात प्रमाणित करने की कोशिश की गई है। बीजेपी मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने बाजरिया ट्विट यह दो सवाल किए हैं। ट्विट में लिखा गया है

1- “मान. मुख्यमंत्री कांग्रेसी (छ.ग. कांग्रेस शोषित) आप बेहद प्रतिष्ठित इतिहासकार भी हैं... नेहरू जी और पूरा गांधी परिवार नेताजी सुभाष जी के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के बारे में क्या सोचते हैं बताइए...? फिर वीर सावरकर के योगदान के बारे में बात कीजिएगा..।



2- “मान.मुख्यमंत्री (छ.ग.कांग्रेस शोषित) आप प्रतिष्ठित इतिहासकार हैं.. आप कृपया बताने का कष्ट करें कि द्वितीय विश्वयुद्ध में कांग्रेस ने अंग्रेजों का समर्थन किया कि नहीं.? फिर प्रथम विश्व युद्ध में कांग्रेस की क्या भूमिका थी उस पर आपके उत्तर आने के बाद बात करेंगे..।”



publive-image



अभी जारी रहेगा यह विवाद



  जिस तरह से बीजेपी क्रमवार तरीके से सवाल उठा रही है, और सीएम बघेल सवालाें के जवाब के बजाय प्रतिप्रश्न या कि पूरे तेवर से असहज करने वाले मसले उठाने की कवायद में है,यह मसला अभी लंबा चल सकता है।


अजय चंद्राकर BJP विश्वयुद्ध में कांग्रेस की ब्रिटिशर्स के साथ भूमिका दो सवाल बीजेपी सीएम बघेल Gandhi nehru 2 questions Raipur News CONGRESS छत्तीसगढ़ chhatisgarh CM Baghel Ajay Chandrakar Subhash Chandra Bose