BJP का आरोप- 200 RTI लगाए तो सरकार ने भाजपा कार्यकर्ता को शराब तस्करी में फँसाया, कांग्रेस - शराब तस्कर पकड़ा गया,शाबाश पुलिस

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BJP का आरोप- 200 RTI लगाए तो सरकार ने भाजपा कार्यकर्ता को शराब तस्करी में फँसाया, कांग्रेस - शराब तस्कर पकड़ा गया,शाबाश पुलिस

Raipur. बीजेपी आरटीआई प्रकोष्ठ के जयराम दुबे को राजनांदगाँव पुलिस ने द्वारा तेरह लीटर शराब की तस्करी किए जाने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने पर  बीजेपी ने भूपेश बघेल सरकार पर आरोप लगाया है कि, भ्रष्टाचार की परतें उधड़ने पर कार्यकर्ता को  फ़र्ज़ी केस में फँसाया जा रहा है।इधर कांग्रेस ने इस मामले को शराब तस्करी पर राजनांदगाँव पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए पुलिस को शाबाशी दी है। जयराम दुबे मसले को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही आमने सामने हैं।



क्या कह रही है बीजेपी

  बीजेपी की ओर से आरोप लगाया है कि जयराम दुबे पारिवारिक काम से महाराष्ट्र से लौट रहे थे। सीमा पर स्थित चेक पोस्ट में पुलिस ने जयराम दुबे की गाड़ी में सत्रह बोटल शराब के साथ गिरफ़्तारी दर्शाई है, जबकि जयराम दुबे शराब नहीं रखे थे। बीजेपी ने आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयराम दुबे के समर्थन में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर क़रीब 200 आरटीआई को प्रेस को दिखाया जो कि जयराम दुबे द्वारा लगाई गई है। बीजेपी का आरोप है कि, जयराम दुबे हर बार फ़ेसबुक पर आरटीआई लगाए जाने की जानकारी पोस्ट करते थे जिससे सरकार की नज़र में थे।बीजेपी ने पत्रकार वार्ता में कहा

“हमारी माँग है कि सरकार जयराम दुबे को निशर्त रिहा करे।सरकार कितने भी झूठे FIR करेगी,भ्रष्टाचारियो को भाजपा कार्यकर्ता नहीं छोड़ेंगे और ना ही डरेंगे।”





कांग्रेस का सवाल

  सत्रह बोटल की शराब तस्करी के आरोप में धारा 34(2) के तहत गिरफ़्तार कर जेल दाखिल जयराम दुबे के मसले पर कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता लेकर बीजेपी से सवाल किया है कि, वह शराब बंदी की बात करती है तो शराब तस्कर के साथ क्यों खड़ी है। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील शुक्ला ने प्रवक्ता धनंजय सिंह और प्रवक्ता आर पी सिंह की मौजूदगी में पत्रकारों से कहा




“कुल तेरह लीटर शराब के साथ चौदह से अधिक शराब की बोटल पुलिस को उस कार से बरामद हुई जो हर दूसरे दिन बॉर्डर से तेज गति से गुजरती थी। पूरी कार्यवाही सीसीटीवी में दर्ज है। पुलिस ने जब रोका तो कार सवार ने खुद को बीजेपी का नेता बताते हुए धमकाया और डॉ रमन सिंह अजय चंद्राकर राजेश मूणत का करीबी बताया। पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा पुलिस को शाबाशी देते हैं। 15 साल भाजपाई शराब की तस्करी में लिप्त थे,अभी भी सफ़ेदपोश तरीक़े से यह काम कर रहे हैं।”




  कांग्रेस ने यह सवाल भी किया है कि, बीजेपी को शराब तस्कर के बचाव में उतरने के बजाय यह बताना चाहिए कि, आख़िर वह शराब तस्कर के खिलाफ कार्यवाही कब कर रही है। वह बीजेपी  शराब तस्कर को बचा रही है जो खुद शराबबंदी के मसले को लेकर सवाल करती है।




राजनांदगाँव पुलिस का कहना है

 इस पूरे मामले की केंद्रबिंदु राजनांदगाँव पुलिस का बयान है कि, पुलिस ने अवैध रुप से शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफ़्तार किया है, जो राजनैतिक और अधिकारियों से जान पहचान होने की धौंस दिखाकर धमकी दे रहे थे।आरोपी जयराम दुबे अपने वाहन में राजनैतिक पद लिखकर शराब परिवहन कर रहे थे।पुलिस ने 4 बॉटल देशी दारु मीठी,2 बॉटल ओल्ड मंक,4 बॉटल इंपीरियल ब्लू,4 बोटल स्टर्लिंग रिजर्व जिसमें तेरह लीटर शराब थी उसे  बरामद कर आरोपी जयराम दुबे को गिरफ़्तार कर जेल दाखिल किया गया है, कार को जप्त किया गया है।


chhatisgarh बीजेपी आरटीआई प्रकोष्ठ के जयराम दुबे शराब तस्करी में गिरफ़्तार तेरह लीटर शराब तस्करी का आरोप बीजेपी का आरोप सरकार ने फँसाया कांग्रेस बोली तस्कर पकड़ाया शाबाश पुलिस