RAIPUR: प्रधानमंत्री आवास मसला,BJP का CM बघेल पर आरोप - “16 लाख घरों में तिरंगा नहीं फहरेगा, ज़िम्मेदार केवल भूपेश बघेल”

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR:  प्रधानमंत्री आवास मसला,BJP का CM बघेल पर आरोप - “16 लाख घरों में तिरंगा नहीं फहरेगा, ज़िम्मेदार केवल भूपेश बघेल”

Raipur। बीजेपी ने प्रदेश में सोलह लाख प्रधानमंत्री आवास नहीं बनने के मसले को एक बार फिर तीखे तेवर के साथ उठाया है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि, आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौक़े पर छत्तीसगढ़ के उन सोलह लाख घरों में भी तिरंगा फहरता, जो प्रधानमंत्री आवास के तहत बनने थे, लेकिन ये नहीं बने क्योंकि मुख्यमंत्री बघेल की नीतियाँ गरीब विरोधी हैं।बीजेपी ने स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर सीएम बघेल से राष्ट्रीय ध्वज के सामने प्रायश्चित करने और माफ़ी माँगने की बात कही है।



ग़रीबों के घर की राह में बाधक बने मुख्यमंत्री बघेल

 बीजेपी प्रवक्ता और धमतरी से विधायक श्रीमती रंजना साहू ने पंचायत मंत्री पद से इस्तीफ़ा देने वाले टी एस सिंहदेव के पत्र का हवाला देते हुए कहा

“सिंहदेव जी ने खुले तौर पर कहा कैसे ये लाखों मकान नहीं बन सके, और इन परिवारों के छत क्यों नसीब नहीं हो सकी।गरीब तो आवास से वंचित हुए ही, छत्तीसगढ़ भी दस हज़ार करोड़ से वंचित हो गया”




 विधायक और पार्टी प्रवक्ता श्रीमती रंजना साहू ने कहा




“मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में सोलह लाख तिरंगा फहराने की राह में बाधक बने हैं, उन्हें इसकी आत्मग्लानि तब होनी चाहिए जबकि वे तिरंगा फहराएगें”



thesootr




रंजना साहू विधायक धमतरी प्रवक्ता बीजेपी माफ़ी माँगे सीएम बघेल जवाबदेह mla dhamtari spokesperson bjp not hoisted allegation 16 lakh houses सीएम बघेल Raipur News chhatisgarh responsible BJP Ranjana Sahu CM Baghel छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना Tricolour