RAIPUR. बिलासपुर हाईकोर्ट ने 58% आरक्षण रद्द किया है। इस मुद्दे को लेकर बीजेपी आदिवासी मोर्चा सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग में चक्काजाम कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा है। प्रदेश में आरक्षण को लेकर बीजेपी भूपेश सरकार को घेर रही है। BJP आदिवासी मोर्चा ने 8 अक्टूबर को दुर्ग, बस्तर, सरगुजा संभाग में प्रदर्शन किया। एससी-एसटी को 32% आरक्षण दिया गया था जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया था।
बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा
प्रदेश के बस्तर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में दोपहर 12 बजे से आंदोलन किया गया। कोंडागांव, नारायणपुर चौक पर बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने चक्काजाम किया। 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार को घेरा। बस्तर संभाग के हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कोंडागांव के नारायणपुर तिराहे चौक पर चक्काजाम किया।
पूर्व मंत्री, सांसद विधायक हुए शामिल
इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विक्रम उसेंडी, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री केदार कश्यप लता उसेंडी, महेश गागड़ा समेत कई पूर्व विधायक समेत कई बड़े नेता इस चक्काजाम में शामिल हुए। चक्का जाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चलने वाली सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गईं। जाम में फंसे हुए लोगों को शाम 4 बजे तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम के चलते आम जनता हुई परेशान
बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में प्रतिदिन हजारों गाड़ियां और सैकड़ों बसें चलती हैं इस जाम के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पुलिस प्रशासन की ओर से यात्री बसों को डायवर्ट कर भेजा गया। चक्काजाम के दौरान यात्री कई किलोमीटर अपने सामान के साथ पैदल चलते नजर आए वहीं एंबुलेंस जैसी वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नाकामी छुपाने के लिए BJP ने किया चक्काजाम- कांग्रेस
इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि यह चक्काजाम बीजेपी ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए किया है। बीजेपी आदिवासी समाज से माफी मांगे। जिन्होंने 15 साल कुछ नहीं किया। आरक्षण तक के लिए भी बीजेपी ने सही तथ्य नहीं रखा। वहीं सीएम ने कहा कि एसटी-एससी को आरक्षण देने के लिए हम तैयार हैं। आरक्षण मुद्दे पर बीजेपी अपनी स्थिति बताए? उन्होंने कहा कि भाजपा ने आरक्षण के लिए लड़ाई नहीं लड़ी। बता दें कि शनिवार को कई जगहों पर बीजेपी ने आरक्षण के मुद्दे को लेकर चक्काजाम किया।