Raipur. भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पर सीएम भूपेश बघेल द्वारा की गई टिप्पणी पर बीजेपी ने तंज और सवाल दोनों किए हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता अजय चंद्राकर ने इस मसले पर सीएम बघेल को टार्गेट कर ट्वीट किए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री बघेल को लेकर कहा है कि संवैधानिक पद पर बैठकर झूठ बोलना आपको शोभा नहीं देता, वहीं अजय चंद्राकर ने कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट में सीएम बघेल को टैग करते हुए लिखा है- “आप सच्चे हैं और बाक़ी सब ?”
क्या है मसला
नान मामले में ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीलबंद लिफ़ाफ़े में मौजूद अभिलेखों का हवाला देते हुए चीफ़ जस्टिस यू यू ललित और बेंच से कहा था कि मुख्य आरोपी की ज़मानत के पहले मुख्यमंत्री और विद्वान जज की मुलाक़ात होती है,हर बात को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता,और ज़ाहिर है दोनों के बीच कोई हस्तलिखित समझौता नहीं हुआ होगा।
इस पर सीएम बघेल की चार दिन बाद तब प्रतिक्रिया आई जबकि वे दिल्ली में थे। उन्होंने SG तुषार मेहता को लेकर सीधा आरोप लगाया कि वे राजनैतिक उद्देश्यों से झूठे और शरारतपूर्ण आरोप लगा रहे हैं। सीएम बघेल ने दावा किया कि उन्होंने कभी किसी जज से मिलकर किसी अभियुक्त का फ़ेवर करने नहीं कहा। सीएम बघेल ने बेहद तीखे तेवर के साथ ट्विटर हैंडल पर लिखा
“यह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है कि सॉलिसिटर जनरल जैसे सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर बैठा व्यक्ति राजनीतिक उद्देश्यों से झूठे एवं शरारत पूर्ण आरोप लगा रहा है।मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि मैंने कभी किसी जज से मिलकर किसी भी अभियुक्त के लिए किसी भी प्रकार का फेवर करने का अनुरोध नहीं किया।यह मेरी राजनीतिक छवि खराब करने एवं न्याय पालिक को दबाव में लाने का षड्यंत्र है जिसका समुचित प्रतिकार किया जाएगा।”
भूपेश के बयान पर बीजेपी ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मसले को लेकर जैसे ही बयान दिया। बीजेपी ने बयान पर सवाल उठाए और तंज किया। डॉ रमन सिंह की प्रतिक्रिया सबसे पहले सामने आई। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल के ट्विट को रीट्वीट करते हुए लिखा-
“दुर्भाग्यजनक तो है भूपेश बघेल जी,कि सुबह उठते ही झूठ की दुकान खोल लेते हैं। यह तथ्य कि आप उच्च न्यायालय के जज से मिले, यह सॉलिसिटर जनरल के शब्द नहीं, बल्कि आपके विश्वसनीय अधिकारी के व्हाट्सएप चैट का प्रमाण है।संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसा झूठ बोलना आपको शोभा नहीं देता।”
डॉ रमन सिंह के इस बयान के बाद आज सुबह बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने मोर्चा सम्हाला और कुछ न्यायाधीशों की तस्वीरों के साथ ट्वीट कर लिखा- “मान. मुख्यमंत्री (छ.ग.अवैध वसूली ग्रस्त),हमारे मुख्यमंत्री जी को न्यायिक व्यक्ति से मिलने पर सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में स्पष्टीकरण करना पड़े - मैं बहुत दुखी हूं। मेरे पोस्ट में कौन - कौन महानुभाव है, और कब का है मैं नही जानता..!!आप सच्चे हैं....बाकी सब...?”