छत्तीसगढ़ के HM ताम्रध्वज की टिप्पणी पर भड़कीं BJP सांसद सरोज पांडेय, सोनिया को लिखा−निजी टिप्पणी आहत करने वाली, इस्तीफा लें

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़  के HM ताम्रध्वज की टिप्पणी पर भड़कीं BJP सांसद सरोज पांडेय, सोनिया को लिखा−निजी टिप्पणी आहत करने वाली, इस्तीफा लें

RAIPUR. बदहाल सड़क के मसले पर वीडियो जारी कर चर्चा में आई राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने एक पत्र कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखा है। इस पत्र में सांसद सरोज पांडेय ने लिखा है कि,वीडियो जारी करने के बाद से ही गुट बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजी टिप्पणियाँ की हैं। पत्र में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की टिप्पणी को मर्यादाहीन और नारी विरोधी मानसिकता करार देते हुए सांसद सरोज पांडेय ने कार्यवाही की अपेक्षा की है। राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे ने पत्र में लिखा है कि, यदि ताम्रध्वज साहू पर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो उनकी टिप्पणी को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की मौन सहमति मानी जाएगी।



क्या हुआ था



राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय सांगठनिक प्रभार वाले ज़िले कोरबा के दौरे पर थीं। उन्होंने गड्डों में तब्दील बदहाल सड़क दिखाते हुए एक प्रकार से न्यूज़ एंकर की तरह वीडियो पर इसका ब्यौरा सार्वजनिक किया था। इस मसले पर जबकि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बिलासपुर में थे तो उन्होंने टिप्पणी कर दी



“मरम्मत का काम है, तुरंत नहीं होता वक्त लग जाता है। सड़क बनाने के लिए खोदा जाता है। अब गड्डे में खड़े होकर चार्मिंग फ़ेस के साथ वीडियो बना रहे हैं। अच्छी चिकनी सड़क भी है वहाँ भी वीडियो बनाएँ।”



पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जो प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं, उनके इस बयान पर ही राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने सीधे सोनिया गांधी को पत्र लिखा है।



क्या लिखा है पत्र में



राज्यसभा सदस्य सरोज पांडेय ने पत्र की शुरुआत नवरात्रि की शुभकामना के साथ करते हुए लिखा है



“आज जब समस्त भारतवर्ष हर्षोल्लास के साथ मातृशक्ति के आराधना का महापर्व मना रहा है, तब कुछ ऐसा हुआ कि, मैं आपको यह पत्र लिखने पर मजबूर हो गयी।”



सासंद सरोज पांडेय ने पत्र में मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टिप्पणी का संदर्भ देते हुए लिखा है



“सोनिया जी, हाल ही में उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक अभियान चलाया था, लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ। क्या सिर्फ़ दिखावा था ? क्या असल में प्रदेश के गृहमंत्री जी जैसे अहंकारियों की पार्टी है  जिनकी छद्म श्रेष्ठता की भावना नारी का सम्मान तक भूल चुकी है।छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री का बयान भारतीय नारी और भारतीयता के साथ साथ हर उस बेटी हर उस महिला का अपमान है, जो आज समाज की सभी बेड़ियों को तोड़ कर सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रही है।कृपया प्रदेश के गृहमंत्री पर तत्काल प्रभाव से सख़्त से सख़्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उनका इस्तीफ़ा लें।”


chhatisgarh गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की टिप्पणी पर मचा बवाल सांसद सरोज पांडेय के वीडियो को लेकर की थी टिप्पणी चार्मिंग फ़ेस और चिकनी सड़क सोनिया गांधी को लिखा पत्र मंत्री ताम्रध्वज का इस्तीफ़ा माँगा