RAIPUR: तीन नगरों के नाम में परिवर्तन का बीजेपी अध्यक्ष साय ने किया स्वागत, बोले विष्णु साय- उचित फ़ैसला

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR: तीन नगरों के नाम में परिवर्तन का बीजेपी अध्यक्ष साय ने किया स्वागत, बोले विष्णु साय- उचित फ़ैसला

Raipur। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के तीन शहरों के नाम परिवर्तन कर उनके नाम के पहले इन शहरों/क़स्बों से जुड़े विभूतियों के नाम जोड़ा तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने ना केवल इसका स्वागत किया है, बल्कि इसे उचित फ़ैसला बताया है।यह हालिया दिनों ऐसा पहला अवसर होगा जबकि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साय ने भूपेश सरकार की खुली तारीफ़ की हो।



क्या कहा प्रदेश अध्यक्ष साय ने

 बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के हवाले से जो बयान बीजेपी मीडिया सेल ने जारी किया है, उसके अनुसार विष्णु देव साय ने कहा है

“माता कौशल्या, बाबा घासीदास और शहीद वीर नारायण सिंह जी से जुड़े स्थानों में इन पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक विभूतियों का नाम जोड़ देने से इन स्थलों का महत्व और स्पष्ट होगा।हालाँकि छत्तीसगढ़ का हर व्यक्ति इन स्थानों के महत्व से भलीभाँति अवगत है ही।”

 बीजेपी मीडिया सेल के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा

“कांग्रेस को चाहिए कि,अपने बचे हुए कार्यकाल में वह इन स्थलों की गरिमा के अनुरूप इसका विकास करे, कांग्रेस ने दशकों तक अवसर मिलने के बावजूद इन स्थलों को उपेक्षित रखा था”


CM Baghel Vishnu dev sai बीजेपी सीएम बघेल Raipur News छत्तीसगढ़ तीन शहरों का नाम परिवर्तन विष्णु देव साय रायपुर right decision three cities change name Chhattisgarh BJP PRESIDENT