रायगढ़ पहुंची बीजेपी की शंखनाद पदयात्रा, सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, सभा में गरजे नेता

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायगढ़ पहुंची बीजेपी की शंखनाद पदयात्रा, सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, सभा में गरजे नेता

RAIGARH. छत्तीसगढ़ में खस्ताहाल सड़कों को लेकर बीजेपी की शंखनाद पदयात्रा जारी है, जो सोमवार को रायगढ़ पहुंची। पदयात्रा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, रायगढ़ सांसद गोमती साय, भूपेंद्र सवन्नी और ओपी चौधरी मौजूद रहे। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने जिले समेत प्रदेश की जर्जर हो चुकी सड़कों को लेकर राज्य सरकार को जमकर निशाने पर लिया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने जहां कलेक्ट्रेट का घेराव किया वहीं आमसभा के माध्यम सरकार पर हमला बोला।ॉ



बीजेपी नेताओं ने की आमसभा,सरकार को घेरा



रायगढ़ के शहीद चौक में बीजेपी नेताओं ने आमसभा में सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की तो वहीं कलेक्ट्रेट का घेराव कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि 4 सालों में सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सड़कें बदहाल हो चुकी हैं, लेकिन प्रदेश की सरकार गड्ढ़े पाटने की स्थिति तक में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार अपराध बढ़ रहा है दिनदहाड़े चाकूबाजी हो रही है। प्रदेश भर में माफियाराज चल रहा है। अब सड़कों पर चलने वाला आम आदमी भी सुरक्षित नहीं है। इस कदर से दिन दहाड़े लूट हो रही है।



प्रदेश की जनता परिवर्तन के लिए तैयार- BJP



भाजपा ने इसी के विरोध में शंखनाद परिवर्तन यात्रा निकाली है। परिवर्तन यात्रा में लोगों का जो हुजुम नजर आ रहा है वो ये बताने के लिए काफी है कि प्रदेश की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। उन्होंने आदिवासियों के आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सरकार ने इस विषय में उदासीनता बरती। हाईकोर्ट में जो जवाब दिया जाना चाहिए था सरकार ने सही समय पर नहीं दिया। इसकी वजह से आदिवासी भाईयों का नुकसान हुआ है। कांग्रेस सरकार आदिवासियों के खिलाफ काम कर रही है।



बीजेपी, कांग्रेस सरकार के खिलाफ बना रही माहौल



अगले साल नवंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस सरकार के खिलाफ माहौल बनाने में लग गई है, यही वजह है कि बीजेपी आदिवासियों के आरक्षण, चाकूबाजी, कानून व्यवस्था, खराब सड़कों और शराबबंदी समेत कई मामलों को लेकर सरकार को घेर रही है। पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में ये सभी मुद्दे छाए हुए हैं। 



जनता के मुद्दों को हथियार बना रही बीजेपी



प्रदेश में सड़कों की बदहाली, सरकारी योजनाओं के लाभ से लोगों को वंचित रखा जाना, शासन-प्रशासन में भ्रष्टाचार, चुनावी घोषणाओं की वादाखिलाफी, प्रदेश में माफियाराज बढ़ने जैसे आरोपों के साथ परिवर्तन का शंखनाद करते हुए बीजेपी ने बीते दिन घरघोडा के बैगिन डोकरी मंदिर से पदयात्रा की शुरूआत की थी।

 


बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा रायगढ़ में बीजेपी का प्रदर्शन BJP performance Raigarh disrepair road Chhattisgarh BJP surrounded the Congress government छग में खस्ताहाल सड़क