Raipur। सीएम बघेल के द्वारा दिल्ली में केंद्र सरकार पर फ़ोन टेपिंग का आरोप लगाए जाने के संदर्भ में बीजेपी ने पाँच सवालों की फ़ेहरिस्त जारी की है।ये सारे सवाल फ़ोन टेपिंग के संदर्भों पर हैं,साथ ही भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्यवाही को लेकर भी सवाल हैं। बीजेपी ने पूछा है ऐसा कौन सा काम कर रहे हैं कि फ़ोन टेपिंग का डर सता रहा है।
क्या हैं BJP के पाँच सवाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के द्वारा जारी पाँच सवाल इन क्रमों में और इस स्वरुप में हैं -
1. भूपेश बघेल बताए कांग्रेस का कौन मंत्री,विधायक अनैतिक कार्य कर रहा है जिसका फोन टैप हो रहा है? 2. भूपेश बघेल सरकार फोन पर ऐसे कौन से कृत्य कर रही है, जिससे फोन टेप कर ब्लैकमेल करने का भय उन्हें सत्ता रहा है? 3.क्या भूपेश बघेल को अपने घर के भीतर (केबिनेट) से खतरा है ?यदि है तो वे ऐसे साथियों पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे, जिनकी बातें उजागर होने पर भूपेश बघेल को अपनी सरकार अस्थिर होने का अंदेशा है? 4. भूपेश बघेल बतायें कि उनके प्रशासनिक सहयोगियों पर पहरेदारी बढ़ाने की वजह क्या है? 5. भूपेश बघेल बतायें कि अपने मंत्री द्वारा एक कलेक्टर को भ्रष्ट बताने पर अफसर या मंत्री दोनो के किसी को भी नही हटाया क्यों?
बीजेपी का तंज- आख़िर डर क्यों है ऐसा क्या कर रहे हैं
बीजेपी ने सीएम बघेल के द्वारा केंद्र सरकार पर फ़ोन टेपिंग का आरोप लगाए जाने पर पाँच सवाल तो जारी किए ही हैं, साथ ही यह भी कहा है कि, सीएम बघेल ऐसे क्यों बेहाल हो गए हैं कि उन्हें कहना पड़ रहा है कि,उनकी सरकार को अस्थिर करने फ़ोन टेपिंग कराई जा रही है।छत्तीसगढ़ कांग्रेस को किस बात का भय सता रहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने कहा है
“भूपेश बघेल से खुद अपनी सरकार नहीं सम्हल रही है, पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है, कांग्रेस के लोग एक दूसरे से नाराज़ चल रहे हैं इसे देख वे केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने की पटकथा लिख रहे हैं”