MAHASAMUND. नगर पालिका परिषद महासमुंद की कुर्सी बीजेपी ने गंवा दी है। नगर पालिका परिषद में पूर्ण बहुमत के बाद अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। वहीं बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा है।
बीजेपी के पक्ष में सिर्फ 3 वोट
अविश्वास प्रस्ताव पर नगर पालिका परिषद महासमुंद में आज मतदान हुआ। 30 वार्डों की संख्या वाली नगर पालिका में 29 पार्षदों ने मतदान किया। जिसमें अविश्वास प्रस्ताव पर 20 वोट पड़े। वहीं बीजेपी अध्यक्ष के पक्ष में सिर्फ 3 पार्षदों ने मतदान किया। वहीं 6 मत रिजेक्ट कर दिए गए।
29 पार्षदों ने किया मतदान, बीजेपी की पार्षद लता यादव नहीं पहुंचीं
निर्वाचन अधिकारी भागवत जयसवाल की मौजूदगी में ये मतदान की प्रक्रिया हुई। वहीं कांग्रेस की जीत के बाद नगर पालिका के बाहर जश्न शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि मतदान करने के लिए 29 पार्षदों ने नगर पालिका में प्रवेश किया लेकिन वार्ड नंबर-22 की बीजेपी की महिला पार्षद लता यादव नहीं पहुंचीं।