RAIPUR: पुरंदेश्वरी की CM बघेल पर टिप्पणी - मुख्यमंत्री को सच ना बोलने का श्राप है,सच बोलेंगे तो सर हज़ार टुकड़ों में बंट जाएगा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR:  पुरंदेश्वरी की CM बघेल पर टिप्पणी - मुख्यमंत्री को सच ना बोलने का श्राप है,सच बोलेंगे तो सर हज़ार टुकड़ों में बंट जाएगा

Raipur। बीजेपी की प्रदेश संगठन प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने बेहद तीखे तेवरों के साथ भूपेश सरकार को चुनौती दी है कि, राज्य में कितने बेरोज़गारों को रोज़गार दिया और कितने बेरोज़गार युवाओं को बेरोज़गारी भत्ता दिया, इस पर श्वेत पत्र जारी करे। प्रदेश संगठन प्रभारी पुरंदेश्वरी ने यह भी पूछा है यदि बेरोज़गारी दर कम है, सरकार ने रोज़गार दिया है तो 400 पदों के लिए 20 हज़ार आवेदन कैसे आए थे ?बीजेपी पदेश संगठन प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने सीएम बघेल को श्रापित सीएम निरूपित किया। कांग्रेस ने श्रापित सीएम वाली टिप्पणी पर कडा एतराज किया है, और इस बयान को असंवेदनशील ओर अमानवीयता की सारी सीमाओं को तोडने वाला और छत्तीसगढ की संस्कृति के खिलाफ करार देते हुए डी पुंरदेश्वरी से कहा है कि, वे माफी मांगे।









पुरंदेश्वरी की टिप्पणी- सीएम बघेल को श्राप है सच नहीं बोलने का







 बेरोज़गारी मसले पर सीएम बघेल के दावों और CMI रिपोर्ट के हवाले पर सवाल खड़ा करते हुए डी पुरंदेश्वरी ने कहा  − “भाजपा ने बेरोज़गार युवाओं से ऑफ़लाइन फ़ॉर्म भरवाए तो 2 लाख 82 हज़ार आवेदन आए। जब सरकार ने रोज़गार दिया है तो इतने आवेदन कहाँ से आए।”   मुख्यमंत्री बघेल पर सीधा निशाना साधते हुए प्रदेश बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने आरोप लगाया कि वे सच कभी नहीं बोलते। श्रीमती पुरंदेश्वरी ने कहा







“सीएम को श्राप का डर है कि, उन्होंने अगर सच बोला तो उनका सर फट जाएगा, शायद इसलिए वे सच नहीं बोलते।CMI रिपोर्ट का हवाला दिया जाता है, लेकिन लोकल अख़बार बताते हैं कि, छत्तीसगढ़ में कितनी बेरोज़गारी है”









CM को जन्मदिन की बधाई लेकिन जामवाल जी पर टिप्पणी CM के पद को शोभा नहीं देती







 बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरदेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की बधाई दी और उसके बाद कहा







“जामवाल जी को लेकर जो टिप्पणी सीएम के द्वारा की गई,सीएम ने जिस भाषा का प्रयोग किया वह सीएम के पद पर शोभा नहीं देता।”



 







  पत्रकारों से चर्चा में संगठन प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने आरोप लगाया कि, भाजयुमो बेरोज़गारी के मसले पर प्रदर्शन करने जा रही है,उसको असफल करने का प्रयास किया जा रहा है।पत्रकारों को डराया जा रहा है।









श्राप वाली टिप्पणी पर कांग्रेस भडकी,बोली − माफी मांगे डी पुरंदेश्वरी





भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी के द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संबंध में दिये गये बयान कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सर हजार टुकड़ों में बंट जायेगा पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए मांग की है कि, डी पुरंदेश्वरी माफी मांगे। कांग्रेस ने इस बयान को असंवेदनशील ओर अमानवीयता की सारी सीमाओं को तोडने वाला और छत्तीसगढ की संस्कृति के खिलाफ करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा 









मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के दिन जब सारा प्रदेश अपने मुख्यमंत्री की लंबी आयु के लिये प्रार्थना कर रहा, शुभकामनायें दे रहा था उसी समय ऐसी अनष्टि की कामना कर पुरंदेश्वरी ने बता दिया कि भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजनैतिक रूप से मुकाबला नहीं कर पा रही है तो उनके नेता अब मुख्यमंत्री के बारे में अनिष्ट की कामना करने लगे है। भाजपा प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी ने मुख्यमंत्री के बारे में दुर्भावना प्रदर्शित कर छत्तीसगढ़ के लोगों का अपमान किया। भूपेश बघेल सिर्फ कांग्रेस के ही नेता नहीं है छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ जनसंख्या की आशाओं, आकांक्षाओं के प्रतीक है। वे छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के भी प्रतीक है। भाजपा प्रभारी मुख्यमंत्री के प्रति इस प्रकार का बयान देने के लिये छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगे।राजनैतिक विरोध, राजनैतिक बयानबाजी अपनी जगह है, मर्यादाओं में रहकर विरोध किया जाये उसका स्वागत है लेकिन पुरंदेश्वरी अपने बयानों से संवेदना और सभ्यता की सारी मर्यादाओं को तार-तार कर रही है।





publive-image







Raipur News छत्तीसगढ़ Chhattisgarh BJP बीजेपी CM Baghel डी पुरंदेश्वरी state incharge bjp d puranadeshwari unemployment issue bjym protest white paper प्रदेश संगठन प्रभारी बेरोज़गारी मुद्दा श्वेत पत्र सीएम बघेल को श्राप सच बोलेंगे तो सर के सौ टुकड़े