रायपुर में ED के छापों को लेकर BJP के सवाल, पूछा- CM साहब कब देंगे इस्तीफा, अधिकारियों पर कार्रवाई, लेकिन निलंबन क्योंं नहीं?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायपुर में ED के छापों को लेकर BJP के सवाल, पूछा- CM साहब कब देंगे इस्तीफा, अधिकारियों पर कार्रवाई, लेकिन निलंबन क्योंं नहीं?

याज्ञवल्क्य मिश्रा, Raipur. राज्य में ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश बघेल सरकार से पांच सवाल पूछे हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाया है कि, सरकार के संरक्षण में अधिकारी भ्रष्टाचार करते हैं और इसकी मॉनिटरिंग सत्ता पक्ष के नेता करते हैं। नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने सीएम बघेल का ज़िक्र करते हुए कहा है कि, मुख्यमंत्री जी के बयान से लगता है कि, वे अधिकारियों को बचाना चाहते हैं। बीजेपी ने यह सलाहियत भी दी है कि, राजनीति को ED से जोड़ना अच्छी बात नहीं है।



विपक्ष का आरोप- हर विभाग में करप्शन है 



नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बीजेपी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में सरकार पर आरोप लगाया है कि हर विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। सरकार के संरक्षण में आर्थिक भ्रष्टाचार हो रहा है। 



इन खबरों को भी पढ़ें




  • ED का 12 पन्ने के रिमांड पत्र- 25 रुपए टन मामले का किंगपिन सूर्यकांत तिवारी, कैसे होती थी 25 रुपए की वसूली यह भी बताया



  • बीजेपी ने सरकार से किए सवाल



    “ईडी के प्रेस नोट में भ्रष्टाचार की प्रक्रिया जब्त की गई बेहिसाब राशि आभूषण की जानकारी आने के बाद मुख्यमंत्री जी इस्तीफा कब देंगे? क्या कांग्रेस सरकार अब यह बताएगी कि, अधिकारियों राजनेताओें व्यापारियों का यह भ्रष्टाचार रैकेट, 10 जनपथ दिल्ली में कितने रुपए पहुंचा रहा है? अधिकारियों पर निलंबन की कार्यवाही अब तक क्यों नहीं हुई? जो लोग सरकारी पदों पर या सरकार के मनोनीत हैं और जिन पर जांच हुई, उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया क्यों नहीं गया?


    asked - When will CM resign Bhupesh Sarkar regarding ED raids Five questions to BJP भूपेश सरकार पर साधा निशाना Chhatisgarh news अधिकारियों का निलंबन क्यों नहीं ईडी के छापों को लेकर बीजेपी के सवाल