New Update
/sootr/media/post_banners/eea1271954eddcc57a6f067b87b3969db54bfe74e2edc5d538fec66c952c36aa.jpeg)
Raipur। छत्तीसगढ़ समेत पंद्रह राज्यों में बीजेपी ने प्रदेश प्रभारी बदल दिए हैं। प्रदेश में प्रभारी रहीं डी पूरंदेश्वरी की जगह बीजेपी ने ओम माथुर को यह ज़िम्मेदारी दी है। हालाँकि सह प्रभारी के रुप में नितिन नबीन कार्य करते रहेंगे। चुनाव के ठीक पहले बीजेपी का छत्तीसगढ़ में यह अहम बदलाव है।
Advertisment
बैठक चल रही थी और आदेश आया
जबकि छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को बदले जाने का आदेश आया, उस वक्त डी पुरंदेश्वरी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ बैठक में मौजूद थीं।इसके पहले वे जे पी नड्डा के कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर थीं। डी पुरंदेश्वरी को अचानक हटाए जाने की वजह से लोग चकित हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us