Raipur। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सत्तारूढ़ कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष कल निर्णय ले सकते हैं। हालाँकि इस निर्णय के पहले वे अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवश्यक विधायक संख्या का शून्यकाल में परीक्षण कर सकते हैं। अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवश्यक विधायक संख्याबल से संतुष्ट होने पर विधानसभा अध्यक्ष सत्र के दौरान कोई तारीख़ तय करेंगे।
बीजेपी ने जारी किया व्हिप
बीजेपी विधायक दल के मुख्य सचेतक शिवरतन शर्मा ने विधायक दल के लिए सचेतन याने व्हिप जारी किया है। इस में लिखा गया है कि,अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है,दिनांक 21 जुलाई से सत्र के समापन तक सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही की समाप्ति तक सदन में उपस्थित रहें।
सदस्यों की कुल संख्या का दशांक है अनिवार्य
छत्तीसगढ़ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवश्यक संख्या है 9, नियमों के अनुसार कुल विधायक संख्या का दस प्रतिशत विधायक संख्या अविश्वास प्रस्ताव के लिए आवश्यक है।
विधानसभा में बीजेपी की संख्या 14 है, जो कि आवश्यक संख्या से पाँच ज़्यादा है।
छजकां ने भी किए दस्तख़त
भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ विपक्ष ने जिस अविश्वास प्रस्ताव को लाने का आवेदन दिया है, उसमें बीजेपी के 14 विधायकों के साथ साथ छजकां (जोगी) के तीनों विधायकों के हस्ताक्षर भी हैं।खबरें हैं कि कल बसपा भी इस आवेदन में हस्ताक्षर कर सकती है।