Raipur। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर आज लोगों का जमावड़ा सीएम हाउस में लगा रहा। सीएम बघेल के जन्मदिन के मौक़े पर कड़ी सुरक्षा में रहने वाला सीएम हाउस ओपन हाउस में तब्दील था। इस ओपन हाउस का समय सुबह 11 से 1 का था, लेकिन लोगों का आवाजाही देर तक लगातार जारी रही।मुख्यमंत्री बघेल बाद में खुद बाहर आए और लोगों का विनम्रतापूर्वक अभिवादन करते हुए उनकी शुभकामनाएँ स्वीकारीं।मुख्यमंत्री बघेल के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय दिग्गजों के बधाई संदेश ट्विट होते रहे।सीएम बघेल को प्रियंका गांधी रणदीप सुरजेवाला ने भी शुभकामनाएं भेजीं।
मंत्री सिंहदेव सफ़ेद गुलाब लेकर आए, सीएम बघेल ने गर्मजोशी से गले लगाया
मुख्यमंत्री बघेल से मिलने वालों में मंत्रीमंडल के वे सभी चेहरे थे, जिन्हें सीएम बघेल का करीबी माना जाता है। जबकि करीबी मंत्री और विश्वस्त विधायकों की मौजूदगी थी, उसी वक्त मंत्री टी एस सिंहदेव पहुँचे। मंत्री सिंहदेव ने सफ़ेद गुलाब तोहफ़े में दिए। सीएम बघेल ने बेहद गर्मजोशी से उन्हें गले लगाया। कुछ देर बाद मंत्री सिंहदेव मंत्रालय की ओर रवाना हो गए।
हर वर्ग के लोग पहुँचे और दुलारते रहे सीएम बघेल को
मुख्यमंत्री बघेल के जन्मदिन कार्यक्रम में हर वर्ग के लोगों की उपस्थिति रही। इनमें कबीरधाम ज़िले से बैगा जनजाति के लोग हों या फिर अन्य समाज के लोग सभी ने सीएम बघेल से मुलाक़ात की और शुभकामनाएँ दीं।
बबलू घरेलू पुकारु नाम है सीएम बघेल का
ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं, ये सीएम बघेल की तरुणाई की तस्वीर है। दरअसल तब ये घर के बबलू थे।वहीं बबलू जो आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं।