Raipur।रायपुर रेंज आईजी अब बद्रीनारायण मीणा होंगे, बद्रीनारायण मीणा के पास दुर्ग रेंज के आईजी का प्रभार यथावत रहेगा। राज्य सरकार ने कुछ ही देर पहले आदेश जारी किए हैं।
इस आदेश में राम गोपाल गर्ग को दुर्ग रेंज का डीआईजी, के एल ध्रुव को धमतरी महासमुंद और गरियाबंद ज़िले में नक्सल विरोधी अभियान का सुपरविजन की जवाबदेही दी गई है, के एल ध्रुव डीआईजी नक्सल ऑपरेशन हैं।
कृपया आदेश के लिए लिंक पर क्लिक करें