उज्जैन. महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में अब फिर से भस्मारती (Bhasmarti) में श्रद्धालु के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही शयन आरती में भी श्रद्धालु को भाग नहीं लेने दिया जाएगा। यह आदेश कलेक्टर ने जारी किया है। कलेक्टर (Collector) आशीष सिंह (Ashish Singh) के अनुसार शासन ने कोरोना संक्रमण और ओमीक्रोन (Omicron) के बढ़ते प्रकोट को देखते हुए निर्देश दिए हैं। अब सुबह 4 से 6 बजे तक होने वाली विशेष भस्मारती और देर रात 10:30 से 11 बजे के बीच होने वाली शयन आरती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बन्द कर दिया गया है। । विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग हैं।
कोरोना संक्रमण के चलते हुआ फैसला
देश भर में ओमीक्रोन के संकट को देखते हुए यह फैसला किया गया है। दुनिया भर में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जिसको देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लागू कर दिया है। अब रात्री 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकल सकेगा। प्रदेश सरकार के इसी आदेश को केन्द्र में रखकर उज्जैन में यह फैसला लिया गया है। इसका सीधा असर उज्जैन के महाकाल मंदिर पर देखने को मिल रहा है।
शयन आरती में श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे
महाकाल मंदिर में रात 11 बजे होने वाली शयन आरती में श्रद्धालु शामिल नहीं हो सकेंगे। इसके साथ ही महाकाल भस्मार्ती में भी श्रद्धालु प्रवेश नहीं ले पाएंगे। कलेक्टर आशीषसिंह ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। अब महाकाल मंदिर में सिर्फ सुबह 6 से रात 9 बजे तक ही श्रद्धालु को प्रवेश मिलेगा।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube