बस्तर की पार्वती जाएगी इंग्लैंड,सीमा और रामनाथ को मिला घर,चापड़ा का चखा स्वाद

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बस्तर की पार्वती जाएगी इंग्लैंड,सीमा और रामनाथ को मिला घर,चापड़ा का चखा स्वाद

Dantewada।सीएम बघेल की नब्बे विधानसभाओं में यात्रा जिसे भेंट मुलाकात का नाम दिया गया है,उस के तीसरे चरण में सीएम बघेल बस्तर के दंतेवाड़ा विधानसभा पहुंचे। इस दौरान वे कटेकल्याण बारसूर और दंतेवाड़ा पहुंचे। दंतेवाड़ा में सीएम बघेल ने आदिवासी सम्मलेन में शिरकत की और कुछ देर बाद विभिन्न सामाजिक संगठनाें के प्रतिनिधियाें से संवाद करेंगे। इसके पहले सीएम बघेल ने डेनेक्स फैक्ट्री का निरीक्षण किया,वहीं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की,कटेकल्याण में उन्होने आम के पेड़ के पत्तों में रहने वाली चीटियाें से बनने वाली चापड़ा चटनी के साथ स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिया,उसके बाद वे बारसूर पहुंचे जहां उन्होने बत्तीसा मंदिर में पहुंच कर शिव जी के दर्शन किए।दंतेवाड़ा में सीएम बघेल ने तीस नक्सली पीड़ित परिवारों को घर आबंटित किए।





अब पार्वती भी जाएगी इंग्लैंड



   दंतेवाड़ा में महुआ संग्रहण समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए जबकि पार्वती ने सीएम बघेल को वनोपज संग्रहण का बेहतर मूल्य दिये जाने को लेकर धन्यवाद देते हुए बताया कि,इस बार चालीस हजार क्विंटल महुआ एकत्रित हुआ है, जिसे इस बार इंग्लैंड भेजने वाले हैं। सीएम बघेल ने जब यह सुना तो उन्होने तुरंत पूछा क्या आप भी इंग्लैंड जाना चाहती हैं, पार्वती इस सवाल पर कुछ जवाब तुरंत नही दे पाईं, लेकिन उसके चेहरे ने जाहिर किया कि, वो जाना चाहती है, तब मुख्यमंत्री बघेल ने कहा ठीक है आप भी इंग्लैंड देखने जाएंगी,तैयारी रखिए।





नक्सली हिंसा में घर सहित खाे चुके 30 परिवारों को मिले मकान



  दंतेवाड़ा में सीएम बघेल ने नक्सली हिंसा और हमले में घर सहित सब कुछ खाे चुके तीस परिवारों को आवासीय परिसर में घर सौंपा है। इन परिवारों को अलग अलग जगहों और समय पर नक्सली हिंसा का शिकार होना पड़ा,कुछ परिवारों के साथ स्थिति यह भी बनी कि,उन्होने घर के बच्चों को बाहर भेजा और घर ही नही बुलाया, अगर मेल मुलाकात हुई भी तो बाजारों में।  दंतेवाड़ा में सरकार की ओर से शहीद परिवारों और नक्सली हिंसा के पीड़ित परिवारों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवास बनाए गए हैं,इनमें से तीस आवासाें को सीएम बघेल ने पीड़ित परिवारों को सौंपा।




 




भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel बस्तर dantewada इंग्लैंड भेंट मुलाक़ात bhent mulakat chapada chatni चापडा चटनी पार्वती