CM बघेल की दो टूक जनता के प्रति जवाबदेह बनो,गुड गवर्नेंस है ये महसूस होना चाहिए

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल की दो टूक जनता के प्रति जवाबदेह बनो,गुड गवर्नेंस है ये महसूस होना चाहिए

Surajpur।  राज्य की 90 विधानसभाओं के दौरे के चौथे दिन की शुरुआत सीएम बघेल ने सूरजपुर जिले के प्रतापुर विधानसभा में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक से की है।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुड गवर्नेंस की परिभाषा बताकर उसे तत्काल प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल ने निर्देशित किया है कि, अवैध उत्खनन पर कड़ाई से कार्यवाही के निर्देश के साथ साथ शिकायत निवारण के लिए कॉल सेंटर खाेले जाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने अधिकारियों से दो टूक अंदाज में कहा





“यदि किसी गरीब को राशन कार्ड नहीं मिलता है तो यह हमारी गलती है,जनता के प्रति जवाबदेह बनिए,काम में मुस्तैदी लाएं, जनता के प्रति जवाबदेह बनिए.. लोगों से उनकी भाषा बोली में बात करिए, यही गुड गवर्नेंस हैं”





   सीएम बघेल ने सूरजपुर जिले में जल स्तर के बेहद नीचे जाने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि, रायपुर के बाद यह पहला ज़िला है जहां 800 फ़ीट में पानी नहीं है, वाटर हार्वेस्टिंग पर ध्यान देने की बेहद जरुरत है।मुख्यमंत्री ने ध्यान दिलाया कि, इस इलाक़े में राजस्व विभाग की शिकायतें बहुत ज़्यादा हैं, पटवारियों की बहुत शिकायतें हैं।वन अधिकार पट्टे के लंबित मामलों को भी जल्द निराकृत करने के निर्देश उन्होंने दिए हैं। गौठान योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जाने की बात भी मुख्यमंत्री बघेल ने कही है।




भूपेश बघेल Bhupesh Baghel Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरगुजा CM सूरजपुर सीएम surajpur people समीक्षा बैठक be accoutable good governance pratappur प्रतापुपर