BEMETRA: पिता को हुआ शक, बच्चे को पहले पटका, जी नहीं भरा तो गला घोंट कर मार डाला, नाजायज होना का था शक

author-image
एडिट
New Update
BEMETRA: पिता को हुआ शक, बच्चे को पहले पटका, जी नहीं भरा तो गला घोंट कर मार डाला, नाजायज होना का था शक

BEMETRA:यहां एकपिता ने संदेह के चलते अपने ढाई साल के बेटे की हत्या कर दी। आरोपी पिता नेपहले बच्चे को जमीन पर पटका। फिर भी दिल नहीं भरा तो उसका गला घोंट दिया (father kills his son)। इसके बादबीमारी से मौत होने का कहकर शव का दाह संस्कार भी कर दिया। मामला तब खुला जब इस जुर्म में उसका साथ देने वालों ने हत्या की बात गांव के अन्य व्यक्ति को बताई। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



आरोपीबहेरघाट का रहने वाला डोम सिंह निषाद है। जो 24 जून की दोपहर एक खेत में गया और वहां ढाई साल के बच्चे को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद पैर से गलादबाकर बच्चे को मार डाला। इसके बाद गांव का अन्य व्यक्ति चोवाराम बच्चे का शव लेकरघर पहुंचा। और वहां बीमारी से बच्चे की मौत होने की जानकारी दी।



साथियों ने किया खुलासा



इस घटना की जानकारी चोवाराम और रमेशर निषाद दोनों को थी। जिसकी जानकारी मिलते हीपुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कहा कि बच्चे की मौत बीमारी से हुई थी। इसके बाद शव का अंतिमसंस्कार किया गया। बच्चे का दाह संस्कार करने की बात से पुलिस का संदेह मजबूतहो गया। और उन्होंने डोम सिंह निषाद से पूछताछ शुरू की। पहले तो वहघुमाता रहा, फिर हत्या की बात स्वीकार कर ली। उसे संदेह था कि बच्चा उसकानहीं है।



सबूत छुपाने के लिए जलाया शव



पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने डोम सिंह के बच्चे की हत्या करने और फिर एक साथ मिलकर शव का अंतिमसंस्कार करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने जानकारी दी कि हत्या को छिपानेके लिए बच्चे की मौत बीमारी से होना बताई गई।


bemetra news chhattisgarh news in hindi शक के चलते हत्या chhattisgarh crime news बेमेतरा न्यूज पिता ने किया बेटे का कत्ल बेमेतरा क्राइम न्यूज छत्तीसगढ़ क्राइम खबर छत्तीसगढ़ क्राइम न्यूज father kills his son Chhattisgarh News bemetra crime news
Advertisment