Airtel चलाना महंगा: कंपनी ने रिचार्ज 25% तक बढ़ाया, नई दरें 26 नवंबर से लागू

author-image
एडिट
New Update
Airtel चलाना महंगा: कंपनी ने रिचार्ज 25% तक बढ़ाया, नई दरें 26 नवंबर से लागू

टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने प्रीपेड प्लान्स (Prepaid plans) की टैरिफ दरों (Tariff rate) में बढ़ोतरी की घोषणा की है।कंपनी ने इनमें 25 फीसदी तक का इजाफा किया है। नई टैरिफ दरें 26 नवंबर से लागू होंगी। माना जा रह है एयरटेल के बाद दूसरी कंपनियां भी टैरिफ दरों में बदलाव कर सकती हैं।

प्रीपेड प्लान्स टैरिफ 25% तक बढ़ाया

कंपनी ने बताया कि उसका 79 रुपये का बेस प्लान अब 99 रुपये का हो गया है। इसमें 50 फीसदी ज्यादा टॉक टाइम मिलेगा। इसी तरह 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में मिलेगा। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और कुल 2 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 219 रुपये वाला प्लान अब 265 रुपये का हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 100 SMS और 1 जीबी डेटा मिलेगा।

598 रुपये का प्लान अब 719 रुपए में मिलेगा

Airtel के पॉपुलर 598 रुपये प्लान की कीमत भी बढ़ाई गई है। इस प्लान के लिए अब आपको 719 रुपये खर्च करने होंगे। 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में डेली यूजर्स को 1.5GB डेटा दिया जाता है। वहीं डेटा टॉपअप और दूसरे प्लान्स के टैरिफ में 20 परसेंट का हाइक किया गया है। 

Bharti Airtel recharge plans terrif pre paid plans prepaid plans hike