भिलाई में बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त को पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार लोगों की तलाश तेज 

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में बच्चा चोरी के शक में विक्षिप्त को पीटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, फरार लोगों की तलाश तेज 

BHILAI. प्रदेश में बच्चा चोरी के संदेह में भीड़ आक्रामक हो गई है। प्रदेश के कई हिस्सों से मारपीट की खबरें आ रही हैं। इस बीच दुर्ग के मचांदुर चौकी क्षेत्र में ऐसी ही घटना हुई है। 06 अक्टूबर गुरूवार की शाम को मचान्दुर चौकी के खोपलीडीह गांव में दशहरा उत्सव के दौरान कुछ लोगों ने 1 विक्षिप्त की पिटाई कर दी। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।



बार-बार महिलाओं के पास जा रहा था विक्षिप्त



मचंदूर चौकी प्रभारी श्याम सिंह नेताम ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति बार-बार महिलाओं के पास जा रहा था। इस दौरान किसी ने अफवाह उड़ा दी कि बच्चा चोर विक्षिप्त बनकर आया है। इसके बाद दशहरा उत्सव देखने पहुंचे लोगों की भीड़ ने विक्षिप्त को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। 



पुलिस ने विक्षिप्त को भेजा अस्पताल



मेले में कानून व्यवस्था के लिहाज से पुलिस भी मौजूद थी। पुलिस को जब जानकारी लगी तो किसी तरह विक्षिप्त को बचाया और अस्पताल लेकर गई। पुलिस ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। उसे राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंद्री बिलासपुर भेजा गया है।



3 लोगों को हिरासत में लिया



इधर, इस संबंध में दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसके आधार पर 3 आरोपितों को हिरासत में लिया गया है। वहीं अन्य लोगों की पतासाजी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते 5 अक्टूबर को दशहरा उत्सव के दौरान पुरानी भिलाई के गणेश चौक चरोदा बस्ती में 3 साधुओं से मारपीट कर दी गई थी। तीनों साधु भिक्षावृत्ति के लिए चरोदा बस्ती में गए हुए थे।



अफवाह से उग्र हुए लोग



घटना स्थल पर कुछ लोगों ने अफवाह उड़ाई की तीनों साधु बच्चों को प्रसाद में नशीली दवा बांट रहे हैं और इसके बाद उन्हें अगवा कर लेंगे। इस अफवाह के बाद भीड़ उग्र हो गई और तीनों साधुओं के साथ जमकर मारपीट की। इस घटना में पुलिस ने शुक्रवार तक 14 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।


Bhilai News thrashing of deranged Bhilai Child theft Bhilai भिलाई की खबरें भिलाई में बच्चा चोरी 3 आरोपी गिरफ्तार 3 accused arrested भिलाई में विक्षिप्त की पिटाई