मुख्यमंत्री बोले सत्ता संभालते ही हमने शुरू कर दी थी अगले चुनाव की तैयारियां, बस्तर में 9 से कांग्रेस की मैराथन बैठक

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री बोले सत्ता संभालते ही हमने शुरू कर दी थी अगले चुनाव की तैयारियां, बस्तर में 9 से कांग्रेस की मैराथन बैठक

JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने संगठनात्मक तैयारियां शुरू कर दी हैं। बस्तर की 12 विधानसभाओं में कांग्रेस मैराथन बैठक करेगी। कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सप्तगिरि उल्का 4 दिन बस्तर संभाग का दौरा करेंगे। 9 अक्टूबर से कांग्रेस नेताओं का दौरा प्रस्तावित है। 



कांग्रेस कर रही संगठनात्मक तैयारियां



बता दें कि कुछ दिन पहले ही पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बिलासपुर संभाग का दौरा किया था, फिलहाल बस्तर की 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा है। ऐसे में पार्टी पर पुराने नतीजों को दोहराने का दबाव होगा। 7 अक्टूबर को जगदलपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संगठन के नेताओं के दौरे को लेकर कहा कि प्रदेश में सत्ता संभालते ही हमने अगले चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी। संगठनात्मक तैयारियों को लेकर मोहन मरकाम की अध्यक्षता में बस्तर संभाग का दौरा अन्य नेता करेंगे।



छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो पदयात्रा



सुकमा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही कांग्रेसी छत्तीसगढ़ के हर बूथ पर भारत जोड़ो पद यात्रा कर रहे हैं। सुकमा ज़िले के दोरनापाल में भी कांग्रेसियों ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली। इस यात्रा में उस वक़्त लोग भौचक्के रह गए जब मंत्री कवासी लखमा के पोते कुनाल कवासी भी शामिल होने पहुंचे। कुनाल कवासी मंत्री कवासी लखमा के पुत्र कवासी बोन्के के पुत्र हैं।



मंत्री कवासी के पोते को लेकर चर्चा



भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जब कुनाल कवासी पहुंचे तो लोगों ने समझा कुनाल भी राजनीति में उतर गए हैं, पर ऐसा नहीं है। कुनाल कवासी ने बताया सोशल मीडिया में उन्होंने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में देखा और राहुल गांधी के विचारधारा से प्रभावित होकर कुनाल कवासी भी राहुल गांधी के पद यात्रा में शामिल होना चाहते थे। लेकिन स्कूल में पढ़ाई के चलते राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। इसलिए दशहरा की छूट्टी में अपने घर आने पर कुनाल को पता चला की दोरनापाल में भी भारत जोड़ो पद यात्रा होनी है। इसलिए वे शाामिल होने पहुंचे। मंत्री कवासी लखमा के पोते को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पर कुछ समय के लिए ही सही पर कुनाल चर्चा का विषय बने रहे।   

 


कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का बस्तर दौरा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारियां भूपेश बघेल बड़ा बयान state in-charge PL Punia's visit to Bastar with Congress President Mohan Markam preparations for Congress in Chhattisgarh assembly elections Bhupesh Baghel big statement