New Update
/sootr/media/post_banners/3eeb47bff3d857012e4bee4cbb7d1cb10a4b493c7a1a53f4a6597370e2604baf.jpg)
छत्तीगढ़ आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के द्वारा पूछे गए 10 सवालों के जवाब भूपेश सरकार ने भेज दिए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने इन सवालों को भेजने के बाद बयान दिया है कि अब बिना देरी किए राज्यापाल को हस्ताक्षर कर देना चाहिए। उधर इस मु्द्दे पर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार के दावे पर सवाल उठाए हैं।