Raipur।छत्तीसगढ़ सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ी खेलों पर आधारित खेल ओलंपिक आयोजित करने जा रही है। कैबिनेट ने इसे मंज़ूरी दे दी है।इस खेल ओलंपिक में आयु सीमा नहीं है लेकिन छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य किया गया है।
चार स्तरों पर होगा आयोजन
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल 2022 में कबड्डी, खो-खो, पिट्ठूल, वॉलीबॉल,हॉकी और टेनिस बॉल क्रिकेट को शामिल किया गया है।ये चार स्तरों पर होगा। इनमें ग्राम पंचायत, ब्लॉक, ज़िला और राज्य स्तर शामिल है।
खेल आयोजन के लिए कमेटियाँ होंगी
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल आयोजन के लिए ग्राम पंचायतों और 146 ब्लॉक स्तर पर खेल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया जाएगा।ग्राम पंचायतों के संयोजक सरपंच होंगे और ब्लॉक कमेटियों के संयोजक विकासखंड अधिकारी होंगे।
बजट उपलब्ध कराएगी सरकार
राज्य सरकार इन खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के भोजन, आवागमन और अन्य सुविधाओं के लिए ग्राम पंचायतों और विकासखंडों के लिए बजट उपलब्ध कराएगी।